Viral Video: जंगल की दुनिया से आए दिन हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें जंगल के खूंखार शिकारी खुद से कमजोर जानवरों को अपना शिकार बनाते हुए नजर आते हैं. इन शिकारी जानवरों से खुद को बचाने के लिए कमजोर जानवर भरसक प्रयास भी करते हैं, लेकिन कई बार वो अपनी कोशिश में नाकाम हो जाते हैं और उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें घास में छुपकर बैठे नन्हे हिरण (Baby Deer) पर बाघ (Tiger) न सिर्फ झपट्टा मारता है, बल्कि उसकी गर्दन को दबोचकर उसे अपने साथ ले जाता हुआ भी नजर आता है. वीडियो उत्तराखंड (Uttarakhand) के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी संजय कुमार ने शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- जंगल में लुका-छिपी एक दैनिक मामला है. शिकार शिकारियों से बचने की पूरी कोशिश करता है और खाद्य श्रृंखला के शीर्ष पर स्थित शिकारी पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल में तूफानी रफ्तार में दो बाघों ने किया हिरण का पीछा, नजारा देख सहम गए पर्यटक
बाघ ने नन्हे हिरण पर किया हमला
The hide & seek in the wild is a daily affair. The prey tries best to evade predators, & the latter at the top of food chain maintains balance in the ecosystem. Here, a tiger smells out of few days old fawn hiding in grasses in dhikala, Corbett TR. @ReserveCorbett @ntca_india pic.twitter.com/jmywxYnYrk
— Sanjay Kumar IAS (@skumarias02) April 20, 2024
वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- शानदार क्लिप, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि बिल्लियां बड़ी हों या छोटी, सबसे सफल शिकारी हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- जंगल में लुका-छिपी जीवित रहने और संतुलन का एक आकर्षक खेल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ लंबी घास में छिपे हिरण के बच्चे का पता लगाने के लिए गंध की अपनी शक्तिशाली भावना का उपयोग करता है, फिर वो उस पर झपट्टा मारते हुए उसकी गर्दन दबोच लेता है और उसे अपने साथ ले जाता है.