तालाब में घसीटकर बाघ ने पल भर में किया हिरण का शिकार, राजस्थान के रणथंभौर से देखें हैरान करने वाला Viral Video
बाघ ने किया हिरण का शिकार (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगल की दुनिया के नियम इंसानी दुनिया से बेहद अलग होते हैं, यहां सिर्फ ताकतवर और खूंखार शिकारी जानवरों का राज चलता है. जंगल में अक्सर बाघ, तेंदुआ, शेर और चीता जैसे शिकारी जानवर खुद से कमजोर जानवरों का पल भर में शिकार कर देते हैं, इसलिए जंगल के दूसरे जानवर इनसे खौफ खाते हैं. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बाघ (Tiger) पानी के भीतर हिरण (Deer) का शिकार करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस खौफनाक नजारे को देख सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स बेहद हैरान नजर आए, जिसे 6 मई को रणथंभौर के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था.

राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों की मानें तो इस वीडियो को राजकुमार गुर्जर ने बनाया था. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान जोन 10, टी108 ने हिरण को मार डाला. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- तो बाघ के पास पानी के अंदर एक तकनीक है, जबकि दूसरे ने लिखा है- चतुर बाघ. यह भी पढ़ें: एक शिकार के लिए आपस में भिड़े दो खूंखार बाघ, आखिर में जो हुआ... Viral Video देख नहीं होगा यकीन

बाघ ने पानी में किया हिरण का शिकार

बताया जा रहा है कि घटना मार्च महीने की शुरुआत की है, जब पर्यटकों की नजर एक बाघ पर पड़ी जो अपने शिकार को पानी में घसीटकर ले गया और पल भर में उसका काम तमाम कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के ऊपर केवल हिरण की सींग दिखाई दे रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाघ ने कितनी बेरहमी से हिरण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा होगा.