फन फैलाकर बैठे थे तीन खतरनाक कोबरा, सामने बैठकर उनसे खिलवाड़ करने लगा शख्स, फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)
सांप से खिलवाड़ करता शख्स (Photo Credits: Twitter)

King Cobra Snake Viral Video: किंग कोबरा (King Cobra) को दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप (Snake) माना जाता है, जिसके काटने से पल भर में किसी की भी मौत हो सकती है. यही वजह है कि सांपों (Snakes) को पकड़ने वाले स्नेक कैचर भी बड़ी ही सावधानी से कोबरा सांप (Cobra Snake) को रेस्क्यू करते हैं, ऐसे में भला कोई कोबरा सांप के साथ खेलने का जोखिम कैसे उठा सकता है? इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बहुत ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स न सिर्फ फन फैलाकर बैठे तीन कोबरा सांप के सामने बैठ जाता है, बल्कि उनके साथ खिलवाड़ भी करने लगता है, तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद यकीनन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

तीन कोबरा सांप के साथ खिलवाड़ करते शख्स के इस हैरान करने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- यह कोबरा से निपटने का सिर्फ एक भयानक तरीका है... सांप हरकतों को खतरा मानता है और हरकत का पालन करता है. कई बार, प्रतिक्रिया घातक हो सकती है... शेयर किए जाने के महज कुछ ही समय बाद यह वीडियो वायरल हो गया और लोग इस नजारे को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: थाईलैंड में मिला दुर्लभ हरे रंग के फर वाला सांप, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में तीन किंग कोबरा सांप फन फैलाकर बैठे हैं. ये तीनों सांप एक ही अंदाज में एक जगह पर बैठे हुए हैं, तभी एक शख्स उनके पास आता है और वो तीनों सांपों के सामने बैठ जाता है. शख्स अपने पैरों और हाथों को हिलाता है, जिसे देखकर सांप भी उसे कॉपी करते हैं. इस दौरान तीनों में से एक किंग कोबरा शख्स के पैर पर अटैक कर देता है. खुद को बचाने के लिए शख्स सांप को पकड़ लेता है और अपनी पैंट को सांप से छुड़ाने की कोशिश करता है.