World’s Smallest Washing Machine: ये है दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन, आंध्र प्रदेश के इस शख्स ने किया यह कारनामा (Watch Video)
दुनिया का सबसे छोटा वॉशिंग मशीन (Photo Credits: Instagram)

World’s Smallest Washing Machine: आज के इस दौर में अधिकांश लोग अपना समय और मेहनत बचाने के लिए वॉशिंग मशीन से कपड़ों को धोना पसंद करते हैं. बेशक, इस तकनीक ने लोगों का जीवन आसान बना दिया है और आमतौर पर आपने वॉशिंग मशीन बड़े साइज के ही देखे हैं, लेकिन क्या आपने दुनिया का सबसे छोटा वॉशिंग मशीन देखा है? आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे छोटे वॉशिंग मशीन (Worlds Smallest Washing Machine) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे बनाने का कारनामा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के साई तिरुमलानीदी (Sai Tirumalaneedi) नाम के शख्स ने कर दिखाया है. इस कारनामे के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में शामिल किया गया है और इस वॉशिंग मशीन को बनाने के लिए दुनिया भर से लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.

इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम पेज के जरिए शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सबसे छोटी वॉशिंग मशीन 37 मिमी x 41 मिमी x 43 मिमी (1.45 इंच x 1.61 इंच x 1.69 इंच) साई तिरुमलानीदी द्वारा बनाई गई. इस पर लोगों ने प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा है- अच्छा काम भाई, जबकि दूसरे ने लिखा है- यह है ही रिकॉर्ड के लायक.  यह भी पढ़ें: Desi Jugaad: बच्चे ने जुगाड़ तकनीक से बना दी देसी वॉशिंग मशीन, लोग हुए उसके टैलेंट के कायल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन दिखाई दे रही है. इसे बनाने वाले तिरुमलानीदी मशीन के निर्माण प्रक्रिया की एक झलक दिखाते हैं. बहुत ही सावधानी से वो एक स्विच और छोटे पाइप सहित कुछ चीजों की मदद से वॉशिंग मशीन बनाते हैं. इसके बाद मशीन में पानी और डिटर्जेंट के साथ एक कपड़े का टुकड़ा डालते हैं, फिर धुलाई प्रक्रिया शुरु होती है. धुलाई के बाद मशीन से साफ कपड़ा निकलता है, जिसे देख हर कोई शख्स की तारीफ कर रहा है.