Viral Video: तमाम जंगली जानवरों में बंदर (Monkey) एक ऐसा जानवर है जो इंसानों की नकल बहुत अच्छे से उतारने के लिए जाना जाता है. इंसानों की नकल उतारने वाले बंदरों के मजेदार वीडियो की सोशल मीडिया (Social Media) पर भी भरमार है. कई वीडियो इतने क्यूट भी होते हैं जिन्हें देखकर दिन बन जाता है तो कुछ वीडियो देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इसी कड़ी में एक बंदर का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बंदर छोटी सी बच्ची (Girl) के हाथ से खेलते समय मोबाइल फोन (Mobile Phone) छीन लेता है और कुछ ऐसा करने लगता है, जिसे देख हंसी छूटना लाजमी है. वैसे तो इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है, लेकिन यह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है.
वीडियो को 'jagadeeshmadinenimadineni' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. 17 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 139,132 लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मेरा फोन मुझे वापस दे दो, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- फोन बच्चों के लिए नहीं है. यह भी पढ़ें: बंदर ने शख्स को उसका चश्मा लौटाने के बदले मांगी रिश्वत, घूसखोर जानवर का मजेदार वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खाट पर छोटी सी बच्ची मोबाइल फोन के साथ खेल रही है, तभी उसके पास बैठा एक बंदर मोबाइल फोन छीन लेता है. झपट्टा मारकर बच्ची से फोन छीनने के बाद बंदर मोबाइल फोन को देखने लगता है, लेकिन बच्ची दोबारा उससे फोन छीनती है. बच्ची को फोन वापस लेते देख बंदर एक बार फिर से उससे फोन छीन लेता है. दोनों के बीच फिर फोन की छीना-झपटी का सिलसिला शुरु हो जाता है, जो वाकई दिल जीत लेने वाला है. यही वजह है कि इस मजेदार वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.