गड्ढे में गिरे नन्हे शेर को बचाने की शेरनी ने की बहुत कोशिश, लेकिन… Viral Video में देखें आगे क्या हुआ
मां की ममता का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गड्ढे में गिरे नन्हे शेर को बचाने के लिए मां शेरनी भरसक प्रयास करती है, लेकिन उसके कामयाबी नहीं मिल पाती है और बच्चे को बचाने के चक्कर में वह भी फिसलकर गड्ढे में गिर जाती है.
Viral Video: दुनिया की हर मां अपने बच्चों से बेहद प्यार करती है, इसलिए वो अपने बच्चों की रक्षा के लिए खुद की जान को भी जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटती है. मां की ममता (Mother's Love) का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें गड्ढे में गिरे नन्हे शेर (Lion Cub) को बचाने के लिए मां शेरनी (Lioness) भरसक प्रयास करती है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाती है और बच्चे को बचाने के चक्कर में वह भी फिसलकर गड्ढे में गिर जाती है. इस वीडियो को नाजी अल तखीम नामक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मसाई मारा के जंगलों का है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मसाई मारा के जंगल में एक शेर खड़ा है और वहां तेजी से दौड़ते हुए एक शेरनी पहुंचती है. शेर के पास पहुंचकर वो उस पर हमला कर देती है. इस दौरान शेरनी का बच्चा एक गहरे गड्ढे में गिर जाता है. लड़ाई खत्म होने के बाद जब शेरनी अपने बच्चे को देखने पहुंचती है तो वो उसे दिखाई नहीं देता है. हालांकि शेरनी को जल्द ही पता चल जाता है कि उसका बच्चा गड्ढे में गिर गया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगली सूअर के घर में घुसकर शेरनी ने ऐसे किया उसका शिकार, वायरल वीडियो देख आप हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
अपने बच्चे को गड्ढे में गिरा देख शेरनी उसे बाहर निकालने की कोशिश करने लगती है. हालांकि इस दौरान नन्हा शेर भी गड्ढे से बाहर आने की पूरी कोशिश करता है. शेरनी अपने बच्चे को बचाने के लिए गड्ढे की तरफ जाती है, लेकिन कुछ ही देर में उसके पैरों के नीचे की मिट्टी ढह जाती है, जिसके चलते वह भी फिसलकर गड्ढे में गिर जाती है.