Sushant Singh Rajput Death Case: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब दो महीने होने को जा रहा है. लेकिन उनके मौत को लेकर अभी भी पहेली बनी हुई हैं. वहीं इस केस के जांच के लिए बिहार से मुंबई गए आईपीएस (IPS) अधिकारी विनय तिवारी के बारे में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि विनय तिवारी (Vinay Tiwari) का सीबीआई में ट्रांसफर कर दिया गया है. अब वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जांच करेंगे.
आईपीएस (IPS) अधिकारी विनय तिवारी का बिहार पुलिस सीबीआई में ट्रांसफर कर दिया गया है. उसको लेकर सोशल मीडिया में यूजर के तरह - तरह की प्रतिक्रया आ रही है. कुछ का तो यहां तक कहना है कि बिहार पुलिस से उन्हें सीबीआई में ट्रांसफर करने से उनका डिमोशन हुआ है. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार पुलिस की जांच काफी तेजी से और सही दिशा में आगे बढ़ी थी: IPS अधिकारी विनय तिवारी
Breaking News From Source
IPS Vinay Tiwari who was quarantine some days ago has been transferred to CBI on deputation .#SSRKilledOn14June#RealHeroArnab#RepublicForSushant
— Shivam 💕 #JusticeForSushant (@Intrepid_SK) August 9, 2020
यूजर के ट्वीट:
Big Breaking:
Credible Sources have informed that IPS Vinay Tiwari has been transferred to CBI on Deputation.
— Adv. Vibhor Anand (@vibhor_anand) August 9, 2020
वहीं सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस खबर को लेकर IPS अधिकारी विनय तिवारी ने भी ट्वीट कर खंडन किया है कि सीबीआई में उनका ट्रांसफर किये जाने की बात जो सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है. वह गलत है.
IPS अधिकारी विनय तिवारी का ट्वीट:
कुछ खबरें कल से प्रसारित हो रहीं हैं।
वो पूर्णतः गलत, भ्रामक और अफवाह हैं।
कृपया उन पर ध्यान ना दें।
— Vinay Om Tiwari (IPS)/विनय ॐ तिवारी (@IPSVinayTiwari) August 10, 2020
वहीं जब इस खबर का जब फैक्ट चेक किया गया तो फैक्ट चेक में भी यह खबर फेक पाई गई है. ऐसे में लेटेस्टली मीडिया आपसे अनुरोध करता है कि वे सोशल मीडिया पर वायलर होने वाली खबरों का पहले जांच परख करें. फिर उसकी सत्यता पर भरोषा करें
बता दें कि विनय तिवारी वर्तमान में पटना सिटी एसपी के पद पर हैं. वे करीब एक हफ्ते पहले जब सुशांत सिंह मौत मामले की जांच के लिए पटना से मुंबई पहुंचे थे तो उन्हें बीएमसी ने होम कोरेंटिन कर दिया था. जिसके बाद मामला गरमा गया और बिहार पुलिस व मुंबई पुलिस विवादों में आमने-सामने आ गई थी. हालांकि दो दिन पहले ही उन्हें होम कोरेंटिन से छोड़ दिया गया है. अब वे पटना वापस आ गए हैं.
Fact check
IPS अधिकारी विनय तिवारी के बारे में दावा किया जा रहा है कि उनका सीबीआई में ट्रांसफर कर दिया गया है
फैक्ट चेक यह बात गलत और बेबुनियाद है