आज यानि मंगलवार की रात इस साल का दूसरा और भारत में पहला सुपरमून (Supermoon) देखने को मिलेगा. जी हां पिछले महीनें 21 जनवरी को सूपरमून भारत में दिखाई नहीं दिया था, लेकिन आज रात भारत में लोगों को सुपरमून देखने को मिलेगा. इस चांदनी रात की चमक इस लिहाज से भी खास है क्योंकि फिर ऐसा नजारा देखने के लिए आपको अगले 7 साल का इंतजार करना होगा. नासा (NASA) के अनुसार, आज की रात चांद पृथ्वी के काफी निकट होगा और फिर इतना करीब 2026 में ही आएगा. यह अपने आकार में 14% बड़ा और 30% अधिक चमकीला नजर आएगा. नासा ने चांद के दीदार के लिए सबसे ठीक समय रात 9 बजकर 23 मिनट पर घोषित किया है.
बता दें कि आज रात चांद इस साल का सबसे बड़ा चांद होगा और पिछले तीन सुपरमून की तुलना में यह सबसे बड़ा होगा. सुपरमून नाम ऐस्ट्रोनॉट्स का दिया हुआ है. नासा के अनुसार, अमेरिका की कुछ जनजातीय विंटर के दूसरे पूर्णमासी को सुपर स्नो मून के नाम से परंपरा में पुकारती थीं. आज की रात चांद पृथ्वी के काफी करीब पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें- भारत में हनीमून मानाने के टॉप 5 डेस्टिनेशन
बता दें कि आज चांद का दीदार राजधानी दिल्ली में 6.30 बजे, मुंबई में 5.20 बजे और कोलकाता में सूर्य डूबने के करीब आधे घंटे बाद से देखा जा सकता है. फुल मून मोमेंट 9 बजकर 23 मिनट के करीब होगा जब सूर्य 180 डिग्री उल्टी दिशा में चांद के होगा. भारत के समुद्री इलाकों में फुल मून के कारण आनेवाले कुछ दिनों में ज्यादा ऊंची हाई टाइड दिखने की भी आशंका जताई जा रही है.