Viral Video: भारत और पड़ोसी देशों में गिद्धों (Vultures) की संख्या में पिछले कुछ समय में भारी कमी आई है. साल 2014 में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पिछले एक दशक में इन पक्षियों की संख्या 90 फीसदी तक कम हुई है और उनकी घटती संख्या के पीछे कई कारण भी बताए गए हैं. वैसे गिद्धों की घटती आबादी (Vultures Population) के कारण इनके दर्शन काफी दुर्लभ हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों गिद्धों का एक हैरान करने वाला वीडियो काफी चर्चा में हैं, जिसमें कई सारे गिद्ध अचानक से एक जगह पर इकट्ठा हुए हैं. इन गिद्धों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो किसी आपात बैठक के लिए इकट्ठा हुए हैं. गिद्धों की मीटिंग (Emergency Meeting Of Vultures) का वीडियो (Viral Video) तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- जरूर किसी गंभीर विषय पर आपात बैठक बुलाई गई है. महज 9 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक 28.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1,839 लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- चुनाव आ रहे होंगे, इसलिए बैठक चल रही है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इस बैठक में बस चाय की कमी है. यह भी पढ़ें: इंसानों की नकल करके इन जानवरों ने जीता लोगों का दिल, मजेदार वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
ज़रूर किसी गंभीर विषय पर आपात बैठक बुलाई गई है 😅 pic.twitter.com/75VqGYzktu
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 23, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क के किनारे कई सारे गिद्ध इकट्ठा हुए हैं. इस झुंड में शामिल गिद्धों में से कोई यहां देख रहा है तो कोई वहां देख रहा है, फिर सभी पास-पास जाकर बैठ जाते हैं. गिद्धों को एक जगह पर इस तरह से इकट्ठा देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे वो किसी गंभीर मुद्दे पर आपात बैठक कर रहे हैं. आपात बैठक करते गिद्धों के इस वीडियो के देख लोग जहां हैरान नजर आ रहे हैं तो वहीं इस पर जमकर चटकारे भी ले रहे हैं.