Viral Video: जंगल के तमाम जानवरों में भालू (Bear) को काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का जानवर (Animal) माना जाता है, इसलिए इंसान तो इंसान दूसरे जानवर भी उससे दूरी बनाकर रखते हैं. वैसे तो जंगली जानवरों से जुड़े कई हैरान करने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में भालू का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक भालू जंगल से निकलकर अचानक एक मंदिर (Temple) परिसर में जा पहुंचता है, लेकिन उससे घबराकर भागने के बजाय मंदिर में भक्त उसे जूस पिलाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो को ram_bhakt_827 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 467,542 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को देखकर कई लोगों ने इसे भगवान की महिमा बताई है तो कई लोगों ने भालू को जामवंत का रूप बताया है. यह भी पढ़ें: भालू के हाथ लगा वाइल्डलाइफ कैमरा, जानवर ने खींच ली अपनी सैकड़ों सेल्फी (See Viral Pics)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू मंदिर परिसर में पहुंचा है और वो इंसानों की तरह दो पैरों पर खड़ा है. इस जानवर के चेहरे पर जरा सा भी गुस्सा नहीं है और वो इंसानों के सामने बिल्कुल शांत बना हुआ है. मंदिर में मौजूद भक्त उसे कोल्डड्रिंक और जूस पिलाते दिख रहे हैं. जानवर भी मजे से जूस पी रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है.