Bear Viral Pics: वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स (Wildlife Photographers) अक्सर जंगली जानवरों के खास फोटोज क्लिक करने के लिए रात के समय में फोटोग्राफी करते हैं. कई फोटोग्राफर्स जानवरों (Animals) की फोटो लेने के लिए जंगल के खास हिस्सों में कैमरे लगाते हैं, ताकि जानवरों के मूमेंट्स को कैप्चर किया जा सके और ऐसे जानवरों के वीडियो व तस्वीरें भी देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में एक भालू (Bear) की हैरान करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि एक जंगली भालू के हाथों में वाइल्डलाइफ कैमरा लग गया, जिसके बाद उसने एक के बाद एक सैकड़ों सेल्फी खींच ली. बताया जा रहा है कि कैमरे से ली गई तकरीबन 580 तस्वीरों में से 400 तस्वीरें सिर्फ भालू की ही हैं.
इन तस्वीरों को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें सेल्फी के शौकीन भालू की कई दिलचस्प तस्वीरें देख सकते हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सेल्फी का ऑब्सेशन. भालू भी इससे अछूते नहीं. एक भालू को वाइल्डलाइफ कैमरा मिला, जिसे बोल्डर के पास वन्य जीवों को फिल्माने के लिए लगाया गया था. कुल 580 फोटोज में से 400 तो उस भालू की सेल्फी निकली. यह भी पढ़ें: जब झूम-झूमकर जंगल में अकेले डांस करने लगा भालू, मनमोहक वीडियो ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)
देखें तस्वीरें-
#Selfie का Obsession. भालू भी इससे अछूते नहीं.
एक भालू को वाइल्डलाइफ कैमरा मिला जिसे #Boulder के आस पास वन्य जीवों को फिल्माने लगाया गया था. कुल 580 फोटोज़ में से करीब 400 तो उस भालू की #selfie निकली. 😅
आपको कौनसी #Selfie पसंद आयी?#DropYourComments. pic.twitter.com/59LqNZjV2t
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 30, 2023
भालू की इन मजेदार तस्वीरों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और हर कोई जानवर को इस तरह से सेल्फी लेते देख काफी हैरान हो रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना ओपन स्पेस एंड माउंटेन पार्क्स में उस वक्त हुई, जब एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने अपना कैमरा रात में किसी जगह पर लगाया था. वहां से गुजरते समय कैमरा भालू के हाथ लग गया और उसकी सैकड़ों सेल्फी कैमरे में कैद हो गई.