Ghaziabad Couple Stunt Video Viral: गाजियाबाद में चलती बाइक पर कपल के स्टंट का वीडियो सामने आया है. नेशनल हाईवे-9 पर लड़के ने गोद में लड़की को गले लगाकर बाइक पर बैठाया और बाइक चलाता रहा. घटना मंगलवार रात की है. वीडियो सामने आने के बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़का बाइक चला रहा है, जबकि लड़की लड़के की तरफ मुंह करके रॉन्ग साइड बाइक की टंकी पर बैठी हुई है. लड़की ने लड़के को गले लगा रखा है.
वायरल वीडियो पर ADCP (ट्रैफिक) ने कहा, 'हम इस वीडियो की जांच करा रहे हैं. वीडियो में युवक-युवती हेलमेट नहीं पहने हैं. वे ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन भी कर रहे हैं. CCTV फुटेज से बाइक नंबर का पता लगाया जा रहा है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'
गाजियाबाद: नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मस्ती करता दिखा बाइक सवार। लड़की को आगे बैठाकर बीच सड़क पर फर्राटा भर रहा था युवा, वीडियो हुआ वायरल।#Ghaziabad #UttarPradesh #ViralVideo pic.twitter.com/OINB7rkfZR
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 21, 2023











QuickLY