कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व राज्य मत्स्य मंत्री दिलीप वासाराचची (Dilip Wedaarachchi) ने एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान "कच्ची मछली" खाकर सभी पत्रकारों को आश्चर्यचकित कर दिया. दिलीप वासाराचची ने ऐसा इसलिए किया क्यों कि वह COVID-19 के चलते सीफूड को लेकर फैली अफवाहों को दूर करना चाहते थे. नीचे दिए गए वीडियो में आप 13:52 मिनट से देख सकते हैं कि पूर्व मंत्री एक मछली उठाते हैं और उसका एक टुकड़ा काटते हैं. वे मछली के कच्चे मांस को चबाते निगलते हुए देखे गए.
पूर्व मंत्री ने इस दौरान पूरे श्रीलंका में मछुआरों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. बता दें कि COVID-19 संक्रमण में वृद्धि के बाद से और महामारी के डर के चलते सभी मछुआरे भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो:
महामारी के चलते यहां सरकार ने कई मछली बाजारों को बंद कर दिया जहां कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए. जिसके बाद पूरे देश में एक अफवाह फैल गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि यह रोग समुद्री भोजन के माध्यम से भी प्रसारित हो रहा है.
मछली से कोरोना वायरस फैलने के डर ने श्रीलंका के निवासियों को सी फूड छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है. जबकि यह वहां के निवासियों के दैनिक आहार का एक मुख्य हिस्सा है. इन सब के बीच सरकार ने स्पष्ट किया है कि मछलियों से कोरोना वायरस नहीं फैलता है.
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री ने राजपक्षे की अगुवाई वाली सरकार से सी फूड को लेकर फैली गलत सूचनाओं को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की. विपक्षी दलों ने सरकार से उन मछुआरों को सहायता देने की भी अपील की है जो महामारी के कारण आर्थिक रूप से पस्त हो चुके हैं.