प्यास से तड़पती गिलहरी ने हाथ जोड़कर लगाई गुहार, शख्स ने बोतल से पिलाया पानी (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक नन्ही गिलहरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गिलहरी प्यास से तड़पती है और एक शख्स के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाती है, तब शख्स उसे पानी पिलाती है. यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है.

शख्स ने गिलहरी को पिलाया पानी (Photo Credits: Twitter)

Thirsty Squirrel Viral Video: इस धरती पर इंसानियत (Humanity) से बड़ा कोई धर्म नहीं है और लोग कई बार मानवता की मिसाल पेश भी करते रहते हैं. कई लोग इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जीवों की मदद करके भी इंसानियत का जबरदस्त उदाहरण पेश करते हैं. जंगलों की कटाई और जलाशयों की कमी के कारण कई बार जीव-जंतू प्यास से तड़पकर अपना दम तोड़ देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नन्ही गिलहरी (Squirrel) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. गिलहरी प्यास से तड़पती है और एक शख्स के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाती है, तब शख्स उसे पानी पिलाती है. यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है.

इस वीडियो को @MahantYogiG नाम के यूजर ने शेयर किया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो 224.8k व्यूज मिल चुके हैं. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोग गिलहरी को पानी पिलाने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्ही गिलहरी को लगी भूख तो शख्स ने खिलाए कुरकुरे, वायरल वीडियो देखकर आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स प्यासी गिलहरी को बोतल से पानी पिलाता है. पहले गिलहरी शख्स के पास पहुंचती है और उससे पानी पिलाने की गुहार लगाती है, जिसके बाद वो गिलहरी को पानी पिलाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग शख्स की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कई लोगों ने नदियों के सिमटने को लेकर चिंता जाहिर की है.

Share Now

\