![Viral Video: नन्ही गिलहरी को लगी भूख तो शख्स ने खिलाए कुरकुरे, वायरल वीडियो देखकर आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान Viral Video: नन्ही गिलहरी को लगी भूख तो शख्स ने खिलाए कुरकुरे, वायरल वीडियो देखकर आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/11/squirrel-380x214.jpg)
Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर जानवरों और नन्हें जीवों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन तमाम वीडियोज में कई वीडियो (Viral Video) दिल की छू लेने वाले होते हैं. वैसे अगर नन्हे जीवों में गिलहरी (Squirrel) की बात की जाए तो वो लोगों को करीब से देखते ही फुर्र से भाग जाती है, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा यह वीडियो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स कुरकुरे (Kurkure) खा रहा होता है, लेकिन तभी उसके पास एक भूखी गिलहरी पहुंचती है, जिसे शख्स कुरकुरे ऑफर करता है और कुरकुरे लेकर गिलहरी भी बड़े ही मजे से उसे खाने का लुत्फ उठाती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
इस वीडियो को ट्विटर पर जिंदगी गुलजार है नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जो दर्द के अहसास को समझता है, वही दूसरों की मदद कर सकता है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि इसे किसी पार्क में फिल्माया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 17.6k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: गिलहरी ने जबरन खा लिया बंदर का खाना, देखते ही देखते दोनों के बीच मच गया जबरदस्त घमासान
देखें वीडियो-
जो दर्द के अहसास को समझता है
वही दुसरों की मदद कर सकता है ❤️ pic.twitter.com/lCHnoNHkal
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 9, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किसी पार्क में बैठकर कुरकुरे खा रहा है, लेकिन जल्द ही उसके पास एक गिलहरी पहुंचती है और शख्स उसे कुरकुरे ऑफर करता है. गिलहरी बड़े मजे से कुरकुरे खाती है, फिर देखते ही देखते शख्स के पास कई गिलहरियां इकट्ठा हो जाती हैं. शख्स फिर एक-एक कर सबको कुरकुरे खिलाता है. इस नजारे को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है.