COVID-19: स्पेन के Barcelona चिड़ियाघर में चार शेर हुए कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बिल्लियों में संक्रमण का यह दूसरा बड़ा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Four Lions Test Positive for COVID-19 in Barcelona Zoo: स्पेन (Spain) के बार्सिलोना चिड़ियाघर (Barcelona Zoo) के चार शेरों ने कोविड-19 (COVID-19) के लिए सकारात्मक परीक्षण (Four Lions Test Positive for COVID-19) किया है. पशु चिकित्सा अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह बड़ी बिल्लियों (Big Cats) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का दूसरा बड़ा मामला है. बताया जाता है कि कोरोना से संक्रमित हुए इन शेरों में तीन मादा है और एक नर है, इन शेरनियों के नाम जाल, निमा, रन है और उनकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. जबकि नर शेर का नाम किम्बे है और उसकी उम्र 4 साल है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शेरों की देखभाल करने वालों को जब उनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखे तो उनका कोरोना टेस्ट कराया गया और उनकी रिपोर्ट पजॉटिव आई.

ज्ञात हो कि पिछले महीने चिड़ियाघर के दो कर्मचारियों ने कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि शेरों को संक्रमण कहीं संक्रमित कर्मचारियों से तो नहीं हुआ है. फिलहाल चिड़ियाघर के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि शेरों को आखिर कोरोना संक्रमण कैसे हुआ? यह भी पढ़ें: अब जानवरों में फैलने लगा कोरोना, न्यूयॉर्क के ब्रोनक्स जू में नादिया नामक बाघिन COVID- 19 से संक्रमित

बताया जा रहा है कि शेरों की देखरेख करने वालों ने जिस तरह से इंसानों का टेस्ट होता है, उसी तरह से शेरों का पीसीआर टेस्ट किया है. बतादें कि अप्रैल महीने में न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में चार बाघ और तीन शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद अब स्पेन के बार्सिलोना चिड़ियाघर में शेरों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है. न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर के पास शेरों के इलाज का अनुभव है, इसलिए बार्सिलोना की पशु चिकित्सा सेवा ने न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में संपर्क किया.

बार्सिलोना चिड़ियाघर ने एक बयान में कहा कि ब्रॉन्क्स चिड़िया घर में कोरोना संक्रमित शेरों की क्लिनिकल कंडीशन एक बहुत ही हल्के फ्लू की थी और लक्षणों के आधार पर उन्हें एंटी-इंफ्लेमेटरी उपचार दिया गया. इसके साथ ही उनकी उचित निगरानी की गई, जिससे जानवरों का संक्रमण जल्दी ठीक हो सका और वे स्वस्थ हो गए. फिलहाल बार्सिलोना चिड़ियाघर के शेरों को पिंजरे में रखा गया है और उनका उपचार किया जा रहा है. शेरों को छोड़कर अन्य सभी जानवरों को देखने के लिए चिड़िया घर खुला है.