साउथ कैरोलिना: अपहरण कर चाकू की नोक पर यौन उत्पीड़न करने वाले शख्स को महिला ने सिखाया सबक, काट दिया उसका प्राइवेट पार्ट
साउथ कैरोलिना में कथित तौर पर एक आरोपी ने महिला को अगवा कर लिया और उसके साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश कर रहा था, तभी महिला ने हिम्मत दिखाई और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि जब उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंची तो आरोपी खून से लथपथ पाया गया.
साउथ कैरोलिना: महिला (Woman) का अपहरण (Kidnapped) करके उसके साथ चाकू की नोक पर जबरन यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) करने वाले शख्स को पीड़िता ने ऐसा सबक सिखाया है कि वो जिंदगी भर याद रखेगा. यह मामला है साउथ कैरोलिना (South Carolina) का, जहां कथित तौर पर एक आरोपी ने महिला को अगवा कर लिया और उसके साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश कर रहा था, तभी महिला ने हिम्मत दिखाई और उसका प्राइवेट पार्ट (Penis) काट दिया. इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि जब उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंची तो आरोपी खून से लथपथ पाया गया. आरोपी की पहचान डेनिस स्लटन (Denis Slaton) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, 61 वर्षीय डेनिस स्लटन का पहले से यौन अपराधों का इतिहास रहा है.
पीड़ित महिला इस आरोपी के चंगुल में उस वक्त फंसी जब उसने अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए उससे लिफ्ट मांगी. आरोपी ने महिला को लिफ्ट तो दिया, लेकिन उसकी मंजिल तक पहुंचाने की बजाय जबरन वो पीड़िता को अपने घर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
जब आरोपी महिला के साथ जबरन यौन उत्पीड़न करने की कोशिश कर रहा था, तब महिला ने खुद को बचाने के लिए उससे लड़ाई की और उसने आरोपी का प्राइवेट पार्ट काट दिया. उसके प्राइवेट पार्ट को काटने के बाद महिला ने उसे जोर से पीछे की तरफ धक्का दिया और किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रही. यह भी पढ़ें: सोते हुए पति का पत्नी ने काटा पेनिस, जानिए क्या है पूरा मामला
महिला जिस वक्त आरोपी से खुद को बचाकर भाग निकली, उस वक्त उसके तन पर कपड़े नहीं थे और उसका शरीर भी खून से लथपथ था. उसने पड़ोस में मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद वेफले हाउस (Waffle House) ने पीड़िता की मदद करते हुए 911 पर कॉल किया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि स्लटन के प्राइवेट पार्ट की हालत बेहद खराब हो चुकी थी और उसे एक सर्जरी भी करानी पड़ी. आरोपी ने विभिन्न स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसने जिस महिला पर हमला किया था, उसी ने उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया.