सोनाली बेंद्रे के मौत की खबर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, बीजेपी विधायक राम कदम ने दी श्रद्धांजलि

सोनाली बेंद्रे कैंसर से पीड़ित होने के चलते अपना इलाज करवा रही हैं. कुछ ही समय पहले बताया गया था कि मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित होने के चलते सोनाली को कीमोथेरेपी दी जा रही है

सोनाली बेंद्रे (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम फिर एक बार विवादों में फंस गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की मौत की खबर वायरल हुई थी जिसके बाद राम कदम ने अपने ट्विटर अकाउंट से उन्हें श्रधांजलि दी. कुछ देर बाद जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया.

मराठी में किए गए इस ट्वीट में बीजेपी विधायक ने लिखा, हिंदी और मराठी फिल्मों की अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का निधन हो गया है. उन्होंने सोनाली को श्रधांजलि भी दी. बात में उन्हें अपने गलती का एहसास हुआ और फिर उन्होंने दूसरा ट्वीट कर सोनाली बेंद्रे  की अच्छी सेहत की कामना की.

बता दें कि सोमवार को दही हांड़ी के कार्यक्रम के दौरान राम कदम ने लड़कियों को अगवा कर उनके ठुकराए प्रेमियों के पास लाने का बेतुका बयान दिया था. यह बयां उन्होंने सार्वजनिक मंच पर दिया था. इस घटना का एक वीडियो मंगलवार शाम वायरल हुआ था, जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, लेकिन कदम का दावा है कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और पूरा वीडियो नहीं दिखाया गया है.

यह भी पढ़े: कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे अब दिखने लगी हैं ऐसी, सामने आई लेटेस्ट पिक्चर

वहीं, बात करे सोनाली बेंद्रे की तो वह कैंसर से पीड़ित होने के चलते अपना इलाज करवा रही हैं. कुछ ही समय पहले बताया गया था कि मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित होने के चलते सोनाली को कीमोथेरेपी दी जा रही है जिसके कारण उन्हें अपने बाल भी गंवाने पड़े.

बता दें कि सोनाली को इस कठिन घड़ी में बॉलीवुड से उनके दोस्त भी काफी सपोर्ट कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पति गोल्डी बहल और उनका बेटा रणवीर उनका हर तरह से ख्याल रख रहे हैं.

Share Now

\