यूपी: पूर्व मंत्री सुभाष पांडे के बेटे की मुंबई में गुंडागर्दी, लात घूंसों से की बिजनेसमैन की पिटाई, Video हुआ वायरल
सुभाष पांडे का बेटा (Photo Credits Youtube)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के हयात होटल (Hyatt Hotel) में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुभाष पांडे के बेटे द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार पूर्व मंत्री सुभाष पांडे (Ex-Minister Subhash Pandey) और उनका बेटा कारोबारी मनोज अग्रवाल से किसी काम के सिलसिले में मिलने मुंबई आए हुए थे. होटल में मंत्री और अग्रवाल के बीच मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद कारोबारी अग्रवाल और मंत्री के बेटे से किसी बात को लेकर तू-तू मै-मै हुई. जिसके बाद उनका बेटा कारोबारी अग्रवाल के साथ मारपीट की. उसके द्वारा मारपीट करने को लेकर Video सामने आया है. जो लोगों के बीच वायरल हो रहा है

हालांकि घटना दो हफ्ते पहले 4 नवंबर की है. लेकिन मंत्री के बेटे द्वारा इस मारपीट को लेकर पीड़ित कारोबारी वर्सोवा पुलिस स्टेशन (Versova police station) में मारपीट को लेकर पहले एनसी दर्ज करवाया था. जो बाद  पीड़ित के कहने पर पुलिस ने  एनसी से मामले को एफआईआर (FIR) में बदलने के बाद आरोपी की तलाश में लग गई है. आप मुंबई के हयात होटल में सीसीटीवी (CCTV) में कैद मारपीट को देख सकतें हो कि किसी तरफ से मंत्री पांडे का बेटा कारोबारी मनोज अग्रवाल से होटल के लाबी में मारपीट कर रहा है. यह भी पढ़े: फाइव स्टार होटल में गुंडागर्दी करने वाले आशीष पांडेय ने पटियाला हाउस कोर्ट में किया सरेंडर

वहीं इस घटना के बाद कहा जा रहा है कि घटना के बाद मंत्री का बेटा गिरफ्तारी के डर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)भाग चुका है. जिसके गिरफ्तार को लेकर मुंबई पुलिस इस मामले में पूछताछ और गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश जा सकती है.

.