ड्रामेबाज सांप! अपनी नौटंकी से नागराज ने जीता सबका दिल, Viral Video देख आप भी कहेंगे कि ये किसी एक्टर से कम नहीं
ड्रामेबाज सांप (Photo Credits: Instagram)

Snake Viral Video: इंसानों को और कुछ चुनिंदा जानवरों को आपने एक्टिंग (Acting) करते हुए तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी सांप (Snake) को एक्टिंग करते देखा है? अब आप सोच रहे होंगे कि कोई सांप भला एक्टिंग कैसे कर सकता है, पर यह सच है सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ड्रामेबाज सांप (Dramatic Snake) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नागराज की नौटंक लोगों का दिल जीत रही है और आप भी इस वीडियो को देखने के बाद यही कहेंगे कि यह सांप किसी एक्टर से कम नहीं है. जी हां, इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में लोग यह लिखने पर मजबूर हो गए हैं कि यह सांप तो एकदम ड्रामेबाज है. इस वीडियो को Viralhog ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ड्रामा… एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 83,601 व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट बॉक्स में लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- सांप बहुत प्यारे और नाटकीय होते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वाकई में यह मजेदार सांप हैं, जबकि कई लोगों ने ड्रामेबाज सांप को किसी एक्टर से कम नहीं बताया है. यह भी पढ़ें: Snake Dance Viral Video: आइने के सामने मस्त होकर सांप ने किया जबरदस्त डांस, लोग बार-बार देख रहे हैं यह मजेदार वीडियो

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ViralHog (@viralhog)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग का सांप अपना मुंह ऊपर की तरफ करके जमीन पर लेटा है. तभी वहां मौजूद एक शक्स उसे अपनी एक ऊंगली से छूता है. इस वीडियो में दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब शख्स के छूने पर सांप एकदम से गिर जाता है और मरने की एक्टिंग करने लगता है. सांप की इस नौटंकी को देखकर आप भी यही कहेंगे यह सांप एकदम ड्रामेबाज है. सांप की यह नौटंकी लोगों का ध्यान अपनी तरफ तेजी से खींच रही है.