घोंसले में घुसकर बच्चों को नुकसान पहुंचाने वाला था सांप, मां चिड़िया ने डटकर किया मुकाबला, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
सांप से भिड़ी मां चिड़िया (Photo Credits: Instagram)

Bird vs Snake Viral Video: मां तो मां होती है, उसकी जगह इस संसार में भला कौन ले सकता है? जी हां, एक मां ही अपनी संतान के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है. वो अपनी संतान की रक्षा के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करती है और अपना बलिदान भी कर देती है. चाहे मां कोई इंसान हो या फिर जानवर या पक्षी, उसकी ममता कभी कम नहीं होती है. मां की ममता और उसके बलिदान को दिखाने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांप (Snake) घोंसले (Nest) में घुसकर बच्चों को नुकसान पहुंचाने वाला होता है, तभी मां चिड़िया (Mother Bird) उसका डटकर मुकाबला करती है, लेकिन इसका अंजाम देखकर आपका दिल भी पिघल जाएगा.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @natureismetal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक पेड़ पर नॉर्दन फ्लिकर पक्षी का घोंसला बना है और उसमें सांप घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. तभी वहां मां चिड़िया पहुंच जाती है और वो सांप को बाहर खींचती है, लेकिन नीचे गिरते ही सांप पक्षी को दबोच लेता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मां ने अपने बच्चों के लिए खुद की बलि चढ़ा दी, जबकि दूसरे ने लिखा है- मां हमेशा अपनी बच्चों की रक्षा करती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बच्चों को पीठ पर बिठाकर नदी में तैरती दिखी मां हंस, उनकी सेफ्टी के लिए लगाया ऐसा जुगाड़

बच्चों के लिए सांप से भिड़ गई मां चिड़िया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nature Is Metal (@natureismetal)

बताया जा रहा है कि यह वीडियो जून 2023 में कनाडा के एल्बर्टा में डायनासोर प्रोवेंशियल पार्क में शूट किया गया था. बताया जा रहा है कि वीडियो शूट करने से काफी देर पहले ही सांप घोंसले में घुस चुका था और चिड़िया के बच्चों को खा चुका था. हालांकि चिड़िया कुछ देर बाद वहां पहुंचती है और सांप को खींचकर नीचे गिरा देती है, लेकिन गिरते समय सांप उसे दबोच लेता है. सांप की पकड़ को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो चिड़िया की भी जान ले लेगा, लेकिन फिर कुछ देर बाद वो उसे छोड़ देता है.