Snake Viral Video: 20 फीट लंबे सांप का एक ज़ूकीपर को काटने का एक डरावना वीडियो वायरल हो गया है. जे ब्रेवर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया यह वीडियो आपको भयभीत कर सकता है. वायरल वीडियो में जूकीपर जे ब्रेवर एक मादा सांप को उठाते हुए नजर आ रहे हैं तभी वो अचानक से उनके हाथ पर बेरहमी से काट लिया. वीडियो के कैप्शन में जे ब्रेवर ने लिखा,'20 फीट सांप ने मुझे काटा. वैसे इस विशाल चितकबरी लड़की ने मुझे वास्तव में कभी पसंद नहीं किया है और इस वीडियो में उसने आखिरकार मुझे काट लिया, न केवल वह सुपर मॉम अपने अंडों की रक्षा कर रही है, बल्कि वह एक जंगली सांप की एक पीढ़ी है जो उसके जीन को थोड़ा और पागल बना रही है. भले ही, वह एक सुंदर सांप है और उसके बच्चे और भी सुंदर होंगे," उन्होंने वीडियो साझा करते हुए समझाया. यह भी पढ़ें: पूंछ पकड़ कर शख्स कर रहा था किंग कोबरा को रेस्क्यू, तभी गुस्साए नागराज ने फन फैलाकर किया कुछ ऐसा… (Watch Viral Video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि जे मादा सांप को हटाकर उसके नीचे से दिए गए अंडे निकालने की कोशिश करते हैं, मादा सांप को खतरा महसूस होता है और वह जे को काट लेती है. इंसानों के साथ साथ जानवर भी अपने बच्चों को लेकर इनसेक्योर होते हैं. ऐसा ही मादा को को भी महसूस हुआ और उसे लगा कि उसे बच्चों की जान खतरे में है, और उसने जे ब्रेवर को काट लिया.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
वीडियो शेयर किए जाने के बाद से इसे लगभग नौ लाख बार देखा जा चुका है और संख्या केवल बढ़ रही है. इस वीडियो पर लोगों के ढेर सारे कमेंट्स भी जमा हुए हैं. एक यूजर ने लिखा,'"क्रेजी वर्क. वीडियो में देखा जा सकता है कि,'जे ब्रेवर सांप द्वारा काटे जाने के बाद अपने जख्म को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. जख्म से खून निकलता हुआ भी दिखाई दे रहा है.