OMG: जहरीले सांपों से खुद को 200 बार कटवाया, फिर भी नहीं हुई इस शख्स की मौत!
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Anti Venom Man: एक शख्स ने खुद को 200 से ज्यादा बार जहरीले सांपों कटवाया है, इसके बावजूद वह जिंदा है. वह जानबूझकर इन सांपों से खुद को कटवाते हैं, ताकि फर्स्ट यूनिवर्सल एंटी-वेनम (ऐसी दवाई जिससे शरीर में सांप के जहर के असर को खत्म किया जा सके) बनाया जा सके. अमेरिका के विस्कॉन्सिन में रहने वाले टिम फ्रीडे 53 साल के हैं. उन्होंने घर में मांबा से लेकर कोबरा तक कई तरह के सांपों को पाल रखा था. एक सांप के काटने का असर उन पर नहीं होता था, लेकिन साल 2001 में दो जहरीले कोबरा सांपों के काटने की वजह से उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी. यहां तक की उनकी जान भी जा सकती थी. Shocking! नागालैंड में दुर्लभ पक्षी हॉर्नबिल की बेरहमी से हत्या करने का वीडियो हुआ वायरल, मामले में तीन लोग गिरफ्तार

टिम ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि "एक घंटे में ही दो कोबरा सांपों ने काट लिया था. हालत ऐसी थी कि समझिए मैं लगभग मर ही चुका था. मेरे शरीर में इतनी इम्युनिटी थी कि मैं एक सांप के बाइट को झेल सकता था, लेकिन दो सापों का जहर नहीं. उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया था. जहां मैं 4 दिनों तक कोमा में रहे थे." टिम अब वह कैलिफोर्निया वैक्सीनेशन रिसर्च कंपनी सेंटीवैक्स के डायरेक्टर ऑफ हरपेटोलॉजी के हेड हैं. अपने रिसर्च के दौरान, टिम ने खुद को जहरीले सांपों से 200 से ज्यादा बार काटवाया है. वह एक यूनिवर्सल एंटी-वेनम बनाना चाहते हैं ताकि किसी भी सांप के काटने का इलाज किया जा सके.

टिम ने बताया कि जब भी सांप काटते हैं तो बहुत दर्द होता है. ऐसा जैसे मानों एक साथ 100 मधुमक्खियों ने काट लिया. WHO के आकड़ों के मुताबिक सालाना करीब 54 लाख लोगों को सांप काटते हैं. इनमें से 81,000 से लेकर 1,38,000 लोग दम तोड़ देते हैं. साल 2000 से 2019 के बीच भारत में सांप काटने की वजह से 12 लाख लोगों की मौत हो गई थी. यानि औसतन 58,000 लोगों की मौत हर साल हुई है.