
Viral Video: लोग गर्मियों के मौसम में अक्सर स्वाविमिंग पुल या वाटर पार्क नहाने के लिए और एन्जॉय करने के लिए अपने परिवार के साथ जाते है. लेकिन कभी कभी उनके साथ ऐसा कुछ हो जाता है. जिसके कारण उनका पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो देहरादून के वाटर पार्क के स्विमिंग पुल से सामने आया है. जहां पर लोग बड़े मजे से नहा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों की नजर एक सांप पर पड़ी जो स्विमिंग पुल में तैरता हुआ नजर आया. जिसके बाद लोग हैरान हो गए और कुछ लोग डरने भी लगे. इसके बाद सांप तैर रहा था और लोग उससे बचने की कवायद में जुट गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है की ये वीडियो देहरादून के सहस्रधारा का है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @askbhupi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Snake Viral Video: घर के स्विमिंग पूल में तैरता हुआ मिला दुनिया का सबसे जहरीला सांप, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
स्विमिंग पुल में तैरता दिखा सांप
देहरादून के सहस्रधारा में सांप ने पानी में लगाई 'ग्रैंड डाइव'! नहा रहे लोग देखकर चीखे, "अरे, ये तो हमसे स्टाइलिश स्विमर निकला!" 😎 हड़कंप मचा, लोग साबुन छोड़ भागे, सांप बोला, "चिल करो, मैं तो बस स्पा डे एन्जॉय कर रहा हूँ!" 🐍🛁 pic.twitter.com/RxrAGVinV2
— bhUpi Panwar (@askbhupi) May 28, 2025
सांप को देखकर लोगों के उड़े होश
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नहा रहे लोगों को सांप दिखाई देता है, वे तुरंत सावधान हो जाते है और उससे बचने की कोशिश करते है. इस घटना के बाद काफी देर तक स्विमिंग पुल में अफरा तफरी का माहौल रहता है.
पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटनाएं
बता दें की इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें स्विमिंग पुल में सांप पहुंच गया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे है.