सिंगापुर: सीरियल अंडरवियर चोर ने महिलाओं की Lingerie चुराने के लिए किया लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, फिर जो हुआ...
सिंगापुर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लॉकडाउन किया गया है, लेकिन एक सीरियल अंडरवियर चोर ने महिलाओं की लिंगरी चुराने के लिए न सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन किया, बल्कि लिंगरी की चोरी करने के लिए एक शख्स के घर में घुस गया, पर अफसोस वो पकड़ा गया.
सिंगापुर: कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते जहां अधिकांश लोग अपने घरों में बंद हैं तो वहीं लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों का उल्लंघन करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. इस बीच सिंगापुर (Singapore) में एक सीरियल अंडरवियर चोर (Serial Underwear Thief) लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन (Violation of Lockdown) कर महिलाओं की लिंगरी (Lingerie) चुराने के लिए पहुंच गया, लेकिन यह उसकी बदकिस्मती थी कि वह पकड़ा गया. कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार, ली ची किन (Lee Chee Kin) नाम के इस चोर पर साल 2018 के बाद से कम से कम 30 अवसरों पर घरों से अंडरवियर चुराने का आरोप है. जब सीरियल चोर के घर पुलिस ने छापा मारा तो उसके घर से 100 से भी ज्यादा ब्रा (Bra) बरामद किए गए.
रिपोर्ट के अनुसार, 39 वर्षीय यह सीरियल अंडरवियर चोर चोरी के पिछले आरोपों के लिए जमानत पर था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान जब वह अपने घर से बाहर निकला और लिंगरी चुराने के लिए बैकयार्ड में चढ़ गया, लेकिन घर के मालिक की नजरों से वह बच नहीं पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने और चोरी के आरोप में सोमवार को फिर से इस चोर को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट में ली ची किन को चोरी और क्रिमिनल ट्रेसपास का दोषी ठहराया गया. एक अभियोजक ने अदालत को बताया कि ली अपनी उपस्थिति के आधार पर चोरी के लिए ब्रा और पैंटी का चयन करता है. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान बोस्टन के फ्रैंकलिन पार्क चिड़ियाघर से फरार हुआ मोर, उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने किया कुछ ऐसा... देखें तस्वीरें
बताया जाता है कि आरोपी ने चोरी की ब्रा और पैंटी का इस्तेमाल अपने यौन संतुष्टि के लिए किया. ली को अगली तारीख पर सजा सुनाई जाएगी और उसे जेल की सजा के साथ भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
गौरतलब है कि सिंगापुर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अप्रैल की शुरुआत से स्कूलों और कार्यस्थलों को बंद कर दिया गया है. इस दौरान लोगों से अपने घरों में रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि लोग व्यायाम और किराने की खरीदारी जैसी जरूरी चीजों के लिए ही बाहर जाएं.