Singapore Police Wishes Diwali 2024: सिंगापुर में इस साल दीपावली का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस साल सिंगापुर पुलिस ने अपने नागरिकों को बधाई देने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल किया है, उससे उन्होंने न केवल सिंगापुर में बल्कि भारत में भी खूब तारीफें बटोरी हैं. इसके पीछे वजह है सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी फिल्म 'जेलर' का प्रभाव. दरअसल, सिंगापुर पुलिस फोर्स ने इस दीपावली अपने नागरिकों को खास अंदाज में बधाई देने के लिए एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' से प्रेरित है.
वीडियो में पुलिस अधिकारी फिल्म के मशहूर गाने 'हुकुम' पर लिप-सिंक करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने रजनीकांत के स्टाइल में अपने इशारों और भाव-भंगिमा के जरिए भी सबका दिल जीत लिया है.
ये भी पढें: LAC पर दिवाली का जश्न! भारत-चीन सैनिकों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाई, पिघलने लगी ‘तनाव’ की बर्फ
सिंगापुर पुलिस ने रजनीकांत स्टाइल में दी 'दीपावली की शुभकामनाएं'
Singapore Police wish #HappyDiwali2024 Rajnikant Style#Singapore #Diwali2024
8/n pic.twitter.com/e9BSNbVwhY
— India Strikes YT 🇮🇳 (@IndiaStrikes_) October 31, 2024
तमिल में इस गाने के बोलों पर अद्भुत तरीके से एक्ट करते हुए पुलिसकर्मियों ने अपने खास अंदाज में जनता को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि सिंगापुर पुलिस ने रजनीकांत के अंदाज में दीपावली की बधाई देकर भारतीय संस्कृति और भावना का सम्मान किया है. भारतीय और सिंगापुर के लोग इस खास वीडियो के लिए सिंगापुर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. तमिल सिनेमा और खासकर रजनीकांत के प्रशंसकों के बीच इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
यह वीडियो सिंगापुर पुलिस का अपने नागरिकों के प्रति प्यार और खास अंदाज में शुभकामनाएं देने का तरीका दर्शाता है, जिसे हर कोई सराह रहा है.