Viral Video: शोरूम ने बनाया ओला स्कूटर का 90 हजार रुपए का बिल, परेशान ग्राहक ने सड़क पर हथोड़े से तोड़ दी गाड़ी

ओला स्कूटर जब लॉन्च की गई थी, उस समय इसका काफी प्रचार किया गया था और लोग इसे लेने के लिए टूट पड़े थे. लेकिन अब पुरे देश में ग्राहक इस कंपनी को लेकर नाराजी में है.

Credit-( X,@mittal68218)

Viral Video : ओला स्कूटर जब लॉन्च की गई थी, उस समय इसका काफी प्रचार किया गया था और लोग इसे लेने के लिए टूट पड़े थे. लेकिन अब पुरे देश में ग्राहक इस कंपनी को लेकर नाराजी में है. शहरों के कई शोरूमों में ओला गाडियां कबाड़ में पड़ी हुई है. ओला सर्विस सेंटर की हालत और खराब है. नागरिकों को काफी परेशान किया जाता है और उनसे अनाप शनाप बिल भी लिया जाता है.

इसी से गुस्साएं एक ओला स्कूटर से परेशान शख्स ने शोरूम के बाहर ही सड़क पर ओला स्कूटर को हथोड़े से तोड़ दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते है की , ग्राहक ने ओला स्कूटर को सड़क पर सुलाया है और उसको हथोड़े से मार रहा है. इसके बाद वो हथोडा दुसरे शख्स को देता है वो भी गाड़ी पर हथोडा चलाता है. इसके बाद तिसरा शख्स भी गाड़ी को हथोड़े से तोड़ता है. ये भी पढ़े:Karnataka: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में खराबी को लेकर कलबुर्गी में ग्राहक के बीच बहस, गुस्से में आकर शोरूम में लगाई आग, लाखों रुपये का नुकसान; देखें VIDEO

परेशान ग्राहक ने तोड़ दी ओला स्कूटर 

ऐसा बताया जा रहा है की ओला शोरूम की तरफ से 90 हजार रूपए का बिल दिया गया था. जिसके कारण गुस्साएं ग्राहक ने ये कदम उठाया. बताया जा रहा है की सर्विस के बदले में ग्राहक पर इतना भारी भरकम बिल लगाया गया था.ये वीडियो कहां का है. इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @mittal68218 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

बता दें की कई दिनों से ओला स्कूटर काफी विवादों में है. सर्विस सेंटरों की खराब सर्विस को लेकर कंपनी का काफी नाम खराब हुआ है. सरकार की तरफ से कंपनी में आई ग्राहकों की शिकायतों की जांच भी की जा रही है.

 

Share Now

\