
Ola showroom Fire Video: इलेक्ट्रिक वाहनों में अक्सर आग लगने और तकनीकी खराबी के मामले सुनने को मिलते रहते हैं. कुछ इसी तरह से कर्नाटक में किसी एक ग्राहक का Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में खराबी को लेकर वह कलबुर्गी में ओला के एक शो रूम पहुंचा था. जहां पर उस ग्राहक के साथ बहस होने पर वह गुस्से में आ गया. जिसके बाद उसने शो रूम में ही आग लगा दी. जिसके शो रूम को 8.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ.
शो रूम में आग लगने के बाद जल रहा है. वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद काले धुओं का गुब्बार ऊपर थक उठ रहा है. वहीं मामले में कर्नाटक की कलबुर्गी चौक पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. यह भी पढ़े: Fire in Ola Electric Scooter: पुणे में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग
शो रूम में लगाई आग:
#Watch | A dissatisfied Ola electric scooter customer in Karnataka set a showroom on fire after an argument over his faulty vehicle, causing damages worth Rs 8.5 lakh 8B%E0%A4%82+%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A4%AF%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%3B+%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%82+VIDEO https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fkarnataka-upset-over-faulty-ola-electric-scooter-man-sets-showroom-on-fire-video-2302886.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">