Shocking Viral Video: इस दुनिया में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो खुद को खतरों का खिलाड़ी और मौत का सौदागर समझते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि वो किसी भी काम को खतरनाक तरीके से अंजाम दे सकते हैं, लेकिन ऐसा करना कई बार भारी भी पड़ जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की तेज रफ्तार में चलती ट्रेन (Moving Train) में चढ़ने के लिए भागने लगती है. भागते हुए लड़की ट्रेन पकड़ने की कोशिश करती है, लेकिन उसके साथ अगले ही पल खेल हो जाता है, फिर जो हुआ… इस नजारे को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
इस वीडियो को sudhirsingh243 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- काजोल बनने के चक्कर में हंसी का पात्र बन गई लड़की, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- और रिक्रिएट करो दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे… ऐसा ही होगा. यह भी पढ़ें: Telangana: सिकंदराबाद स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी महिला, आरपीएफ कांस्टेबल ने जान पर खेलकर बचाया (देखें वीडियो)
चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए लड़की ने लगाई दौड
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की चलती ट्रेन के पीछे भागती नजर आ रही है. इसे देखने के बाद लोगों को 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का आइकॉनिक सीन याद आ गया. आप देख सकते हैं कि कैसे लड़की बुर्का पहने दिखाई दे रही है और वो ट्रेन के आने का इंतजार कर रही है, लेकिन जब ट्रेन नहीं रुकती है तो वो उसके पीछे भागना शुरु कर देती है. ट्रेन की गेट पर खड़ा एक लड़का उसकी तरफ हाथ बढ़ाता है, लेकिन हाथ पकड़ने के बाद भी लड़की ट्रेन में नहीं चढ़ पाती है और वो धड़ाम से नीचे गिर जाती है.