कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान जंगली जानवरों (Wild Animals) के रिहायशी इलाकों में घुमने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. लॉकडाउन के बीच जरा सोचिए अगर आप पैसे निकालने के लिए किसी एटीएम (ATM) में जाएं, लेकिन अंदर जाते ही जहरीले सांप के दर्शन हो जाए तो आपकी प्रतिक्रिया कैसी होगी? जाहिर सी बात हैं कि सांप को अपने सामने देखकर आप पैसे निकालने की बजाय वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकलेंगे. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया गाजियाबाद (Ghaziabad) से सामने आया है, जहां एक एटीएम में अचानक सांप (Snake) घुस आया. बताया जा रहा है कि निजी बैंक का यह एटीएम गाजियाबाद के गोविंदपुरम में जे-ब्लॉक मार्केट में स्थित है.
गाजियाबाद के एक एटीएम के भीतर सांप को देखकर गार्ड ने सतर्कता दिखाते हुए एटीएम का दरवाजा बंद कर दिया. दरवाजा बंद होते ही सांप इधर-उधर घूमता हुआ दिखाई देता है, जब उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं दिखाई देता है तो वह एटीएम मशीन के ऊपर चढ़ जाता है और फिर धीरे-धीरे उसके भीतर जाने लगता है. एटीएम के बाहर खड़े कुछ लोग सांप को देखकर सहमे हुए नजर आए तो कुछ इस नजारे को कैमरे में कैद करते दिखे. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: कोयंबटूर में एटीएम के अंदर मिला सांप, इस तरह निकाला गया बाहर, देखें Video
देखें वीडियो-
#Snake in @ICICIBank #ATM@ICICIBank_Care to keep its business areas safe for people?
Credits: @Whatsapp pic.twitter.com/Vdq40xKSqP
— Deepak Kumar Vasudevan (@lavanyadeepak) May 8, 2020
गौरतलब है कुछ समय पहले तमिलनाडु के एक एटीएम में अचानक कोबरा घुस आया था, जिसे बचाने के लिए सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आखिरकार सांप को रेस्क्यू कर लिया गया था. एटीएम के अलावा टॉयलेट और घर में सांप के घुसने के कई वीडियो भी पहले वायरल हो चुके हैं.