अगर रिलेशनशिप (Relationship) में विश्वास की कमी आ गई और शक घर करने लगे तो समझ लीजिए कि उस रिश्ते का अंत बेहद करीब है. रिश्ते में धोखे के शक के चलते बेहद खौफनाक कदम उठाने का एक मामला सामने आया है. दरअसल, एक गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के प्राइवेट पार्ट (Private Part) को किचन में मौजूद कैंची से उस वक्त काट दिया, जब उसका प्रेमी (Lover) गहरी नींद में सो रहा था. प्रेमिका को शक था कि उसका प्रेमी उसे धोखा दे रहा है, जिसके चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया और प्रेमी को खून में लथपथ छोड़कर चली गई. हालांकि प्रेमिका Phung ने अपने अपराध को कुबूल कर लिया है और पीड़ित की पहचान Huang के तौर पर हुई है, जो फिलहाल खतरे से बाहर है. शख्स की उम्र 52 साल है और वह तीन बच्चों का पिता है.
बताया जा रहा है कि शख्स वाइन में सोक किया हुआ चिकन नूडल्स खाकर सो गया था, गहरी नींद में होने के कारण उसे पता ही नहीं चला कि उसके साथ क्या हुआ, लेकिन जब उसकी नींद खुली तो उसके होश उड़ गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेमिका ने अपने प्रेमी के कटे हुए पेनिस को टॉयलेट में फेंक दिया, ताकि उसे फिर से जोड़ा ना जा सके और खुद को सरेंडर कर दिया. हुआंग को पास के चंगुआ क्रिश्चियन अस्पताल (Changhua Christian Hospital) में ले जाया गया. यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया चैलेंज और शर्त जीतने के जुनून में शख्स ने काटा शिक्षक का Penis, पीड़ित इस बात से नहीं था अंजान
ब्लीडिंग को रोकने के लिए डॉक्टरों ने तुरंत पीड़ित का ऑपरेशन किया. डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि 1.5 सेंटीमीटर (0.59 इंच) तक उसका पेनिस कटा हुआ था. अस्पताल के उप-निदेशक चो चिह-चुंग (Chou Chih-Chung) ने डेली मेल से कहा कि पीड़ित फिलहाल खतरे से बाहर है. हालांकि वह एनेस्थेटिक्स से उबरने के बाद भी दर्द में था, लेकिन वह पानी पी सकता है और सामान्य रूप से खा सकता है.
इस तरह से ईर्ष्या के चरम व्यवहार में खौफनाक वारदात को अंजाम देने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले हाल ही में फ्लोरिडा के एलेक्स बोनिला में रहने वाले एक 49 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर हमला किया था और उसके पेनिस को काट दिया था. शख्स अपनी पत्नी के प्रेमी के घर में घुस गया और बंदूक की नोक पर उसे बांध दिया, फिर कैंची की एक जोड़ी से उसके लिंग को काट दिया और उसके साथ भागने की कोशिश की. यह भी पढ़ें: Spanish Prisoner Chops off his Penis! जेल में संभोग के लिए आने से पत्नी ने किया मना, कैदी ने काटी अपनी पेनिज
एक अन्य घटना में एक व्यक्ति ने पोर्न देखते हुए खुद से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. थाइलैंड के बैंकॉक में स्थित अपने अपार्टमेंट में शख्स एडल्ट कंटेंट देख रहा था, तभी उसने अपना पेनिस काट लिया. शख्स का कहना था कि पोर्न फुटेज को देखकर वह उन्माद ग्रस्त हो गया, जिसके बाद उसने चाकू का इस्तेमाल करके अपने पेनिस से स्किन को छीलने का प्रयास किया.