Viral Video: इस लापरवाही को आप क्या कहेंगे! छत से पानी की टंकी फेंकी जो सीधे महिला पर आकर गिरी
कभी कभी हादसे गलती से हो जाते है , तो कई बार हादसे दुसरे की लापरवाही के कारण भी होते है. हादसों में कभी कभी सामने वाले की जान चली जाती है तो कई बार जान बच भी जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: कभी कभी हादसे गलती से हो जाते है , तो कई बार हादसे दुसरे की लापरवाही के कारण भी होते है. हादसों में कभी कभी सामने वाले की जान चली जाती है तो कई बार जान बच भी जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक की लापरवाही के कारण एक महिला की जान जा सकती थी, लेकिन महिला की किस्मत काफी अच्छी थी, जिसके कारण उन्हें मामूली खरोच आई.
इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक महिला अपने घर के सामने खड़ी है और इतने में दुसरे तरफ के घर की छत से एक पानी की टंकी महिला पर आकर सीधे गिर जाती है. लेकिन महिला को इसके बावजूद कुछ नहीं होता. दरअसल पानी की टंकी निचे से काटी हुई होती है, जिसके कारण टंकी सीधे महिला पर गिरकर महिला को ढक लेती है,अगर ये टंकी नीचे से काटी नहीं होती, तो महिला की जान भी जा सकती थी. इस वीडियो में सबसे बड़ी लापरवाही उसकी है, जिसने सीधे बिना देखने टंकी को नीचे फेंका, या फिर उसकी लापरवाही के कारण टंकी नीचे गिरी. ये भी पढ़े:Video: पड़ोसी महिलाओं के बीच नाली के विवाद में जमकर हुआ बवाल, एक दूसरे के साथ की मारपीट, आगरा का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में आप देख सकते है की महिला पर टंकी गिरने के बाद एक शख्स ऊपर छत की तरफ देखते हुए उनपर गुस्सा हो रहा होता है. इस वीडियो में गनीमत है की महिला की जान बच गई. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @hemantbatra0 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को एक ही दिन में 3.6M लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,' ये कोई मजाक नहीं है, दुसरे ने लिखा ,' किस्मत की बात है, नहीं तो काम हो गया था, तीसरे ने लिखा , अगली बार सावधान रहना.