इंसानों की तरह सेक्स के लिए जानवरों (Animals) का उत्तेजित होना भी स्वाभाविक है, लेकिन क्या जानवरों की यौन उत्तेजना किसी की जान भी ले सकती है? एक ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया सामने आया है चीन के चांग्शा इकोलॉजिकल जू (China’s Changsha Ecological Zoo) से, जहां संभोग (Sex) के लिए उत्तेजित (Sexually Aroused) एक वयस्क नर हाथी ने बेकाबू होकर पर्यटकों के सामने अपने रक्षक (Keeper) को कुचल दिया. यौन उत्तेजना के कारण बेकाबू हुए हाथी की इस आक्रामकता का वीडियो चीन के सोशल मीडिया साइट वीबो पर शेयर किया गया है. इस एशियाई हाथी की पहचान 56 वर्षीय एआई ए (Ai A) के रुप में हुई है, जो कथित तौर पर यौन उत्तेजना के बाद अति-आक्रामक हो गया. जानकारी के अनुसार, बेकाबू हाथी को शांत करने के लिए अन्य पांच हैंडलर की सहायता ली गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट लगने का कारण उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि इस चिड़ियाघर में यह हाथी पिछले 10 सालों से रह रहा है और वह बहुत ही कोमल स्वभाव का है. यौन उत्तेजित होते ही यह हाथी प्रदर्शन स्थल में प्रवेश करने का इंतजार कर रहा था, लेकिन तभी उसने वहां मौजूद हैंडलर पर हमला कर दिया. हाथी की आक्रामकता का शिकार हुए शख्स को बू के नाम से जाना जाता है. इस घटना के बाद अन्य पांच हैंडलरों ने हार्मोन के जरिए हाथी को शांत करने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित की जान नहीं बच पाई. यहां क्लिक कर देखें वीडियो
दिल दहला देने वाली इस घटनो को चिड़ियाघर में मौजूद एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो में तीन हाथी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एआई ए नाम का हाथी भी मौजूद है. अचानक यह हाथी आक्रामक हो जाता है और वहां मौजूद एक हैंडलर को अपने साथ खींच लेता है. वहां मौजूद पर्यटकों में से एक को गॉन, गॉन (चला गया, चला गया) कहकर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, जबकि वहां मौजूद अन्य हैंडलर हाथी की आक्रामकता को देख डरकर भाग जाते हैं. यह भी पढ़ें: केरल: वायनाड के लोगों के साथ अनोखा रिश्ता रखने वाले प्रसिद्ध हाथी मणियन का निधन, जंगली हाथियों के झूंड ने किया था हमला
चिड़ियाघर के विशेषज्ञों की मानें तो एआई ए हाथी एक ऐसे चरण में था जब वो कामोत्तेजित हो गया था और संभोग करने के लिए बेताब था. इस स्तर पर कई बार हाथी अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होने के लिए अन्य नर हाथियों के साथ अत्यधिक आक्रामक हो जाते हैं और उनसे लड़ने के लिए भी तैयार रहते हैं. गौरतलब है कि इस चिड़ियाघर में कुल छह एशियाई हाथी रहते हैं, जिन्हें मसाज देने, फुटबाल किक करने और सर्कस में परफॉर्म करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.