स्पेन: बेडरूम की दीवार के अंदर मिली 80 हजार मधुमक्खियों की फौज, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
स्पेन के एक कपल को करीब एक साल से अपने बेडरूम में हम्म्म्म हम्म्म्म की आवाज आ रही थी. उन्होंने अपने पूरे घर को छान मारा लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. हार मानकर उन्होंने मधुमक्खियों के एक्सपर्ट को पड़ताल के लिए अपने घर बुलाया....
स्पेन के एक कपल को करीब एक साल से अपने बेडरूम में हम्म्म्म हम्म्म्म की आवाज आ रही थी. उन्होंने अपने पूरे घर को छान मारा लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. हार मानकर उन्होंने मधुमक्खियों के एक्सपर्ट को पड़ताल के लिए अपने घर बुलाया. एक्सपर्ट ने छानबीन के बाद कपल के बेडरूम की दीवार तोड़ने की सलाह दी. दीवार तोड़ने के बाद जो नजारा दिखा उसे देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. दीवार के उस पार 80 हजार मधुमक्खियों ने घर बना रखा था. मधुमक्खी पालन करने वाले सर्जियो ग्वेरेरो की मदद से मधुमक्खियों को हटाया गया. सर्जियो के अनुसार दिवार के पीछे जितनी मधुमक्खियां पाई गईं हैं उतनी तादाद बढ़ने में करीब दो साल का वक्त लगा होगा. सर्जियो के अनुसार उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी इतनी ज्यादा तादाद में मधुमक्खियां कभी नहीं देखी.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दीवार के पीछे बड़ी तादाद में मधुमक्खियां भिनभिनाती हुई नजर आ रही है. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो:
ये मामला स्पेन के ग्रेनेडा का है. इस घटना के बाद सर्जियो ने सबको सलाह दी कि अगर आपको आपके घर से हम्म्म्म की आवाज सुनाई देती है तो इसे इग्नोर न करें. इसकी सूचना तुरंत किसी एक्सपर्ट को दें. मधुमक्खियों की इतनी ज्यादा तादाद घातक हो सकती है, ये दीवार तोड़कर कभी भी हमला कर सकती हैं.