साल 2020 में कंडोम, रोलिंग पेपर, इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव iPill और प्रेगनेंसी टेस्ट किट की बिक्री में हुई बड़ी बढ़ोतरी, देखें हर राज्य की डिटेल्स
कंडोम (Photo Credits: Facebook)

साल 2020 में कंडोम, रोलिंग पेपर, इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव iPill, प्रेगनेंसी टेस्ट किट की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिलचस्प बात यह है कि रात के मुकाबले दिन के दौरान अधिक कंडोम खरीदे गए. Dunzo ऐप द्वारा जारी डिलीवरी ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, रात के मुकाबले दिन में कंडोम के ऑर्डर अधिक लिए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, Dunzo ऐप के जरिए रात के मुकाबले दिन में औसतन तीन गुना ज्यादा कंडोम ऑर्डर किए गए. हैदराबाद में कंडोम की मांग में छह गुना वृद्धि देखी गई, चेन्नई में पांच गुना और जयपुर में चार गुना वृद्धि हुई. इसके अलावा, मुंबई और बैंगलोर में एक दिन में तीन बार और ऑर्डर दिए गए.

इस साल रोलिंग पेपर ऑर्डर में 22 गुना वृद्धि देखी गई. रोलिंग पेपर एक प्रकार का पेपर है जिसका उपयोग सिगरेट बनाने के लिए किया जाता है. दूसरी ओर, अन्य गर्भनिरोधक वस्तुओं और परिवार नियोजन उत्पादों जैसे कि इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव iPill और प्रेगनेंसी टेस्ट किट को इस साल बैंगलोर, पुणे, गुरुग्राम, हैदराबाद और दिल्ली में अधिक खरीदा गया था. एप के जरिए जयपुर में सबसे ज्यादा प्रेग्नेंसी किट ऑर्डर की गईं. Condom Use in Mumbai: मुंबई में कंडोम के इस्तेमाल को लेकर हुआ सर्वे, नतीजे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

इन वेलनेस उत्पादों के अलावा, चिकन बिरयानी की बिक्री में भी पहले से कई ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई. चिकन बिरयानी की तरह खाने के ऑर्डर के लिए भी इस ऐप का जमकर इस्तेमाल किया गया. चिकन बिरयानी बैंगलोर में सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला फूड बन गया. जबकि मुंबई में दाल खिचड़ी को ज्यादा पसंद किया गया.

चेन्नई में इडली और गुरुग्राम में आलू टिक्की बर्गर अधिक ऑर्डर किए गए थे. चाय और कॉफी का ऑर्डर कई बार दिया गया था. मैगी को मुंबई में पुणे में पसंद किया गया और दिल्ली, चेन्नई और जयपुर में चाय पर कॉफी पसंद की गई. इसके अलावा, पुणे और हैदराबाद में बड़ी संख्या में दूध का ऑर्डर दिया गया था.