Viral Video: मुंबई में टूटी चप्पल बनवाने पहुंची रूसी महिला, मोची की अद्भुत अंग्रेजी सुनकर उड़ गए होश, वीडियो में देखें 'इंडियन टैलेंट'
(Photo : X)

हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें मुंबई के एक मोची ने रूसी सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर को अपनी अद्भुत अंग्रेजी बोलकर हैरान कर दिया. मारिया चुगुरोवा इन दिनों भारत में हैं. मयानगरी का दौरा करते वक़्त, उनकी चप्पल टूट गई. लेकिन जब वो मोची के पास गईं, तो वो उसकी धाराप्रवाह अंग्रेजी सुनकर दंग रह गईं. मारिया ने खुद इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रूसी महिला विकास नाम के मोची की दुकान पर टूटी हुई चप्पल लेकर पहुँचती है. बातचीत के दौरान, विकास इन्फ़्लुएंसर को बताता है कि वो पिछले 26 सालों से मोची का काम कर रहे हैं. लेकिन मारिया यह सब अंग्रेजी में सुनकर हैरान रह गईं. साथ ही, वो चप्पल ठीक करने के लिए मात्र 10 रुपये चार्ज करने पर भी हैरान हो गईं. उन्होंने मोची से कहा, "हमारे यहां ऐसी सर्विस नहीं मिलती. आपको टूटी हुई चप्पलों के साथ घूमना पड़ता है." इसके बाद, मारिया ने मोची को बहुत प्यार से धन्यवाद दिया.

मारिया ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "मोची ने एक रूसी लड़की की मुश्किल समय में मदद की. मेरी भरोसेमंद चप्पल ने मुझे धोखा दिया, लेकिन सुपरहीरो मोची ने उसकी जान बचाई. शायद वो पहले से भी ज़्यादा मज़बूत होकर वापस आ गई है."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mariia Chugurova (@mariechug)

यह वीडियो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. अब तक इसे लगभग 7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. कई यूजर्स मोची की अंग्रेजी से प्रभावित हुए, जबकि कई उसकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, "जिस तरह से मारिया ने मोची को धन्यवाद दिया, उसने दिल जीत लिया." साथ ही, दूसरे यूजर ने लिखा है, "अंकल की इंग्लिश." एक और यूजर ने कमेंट किया है, "यह दुकान दादर में है."

यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि इंडिया में हर जगह प्रतिभाएं छुपी हुई हैं. चाहे वो एक ऑटो ड्राइवर हो या एक मोची, इनमें से कई लोग अंग्रेजी बोलने में माहिर हैं और अपनी मेहनत से जीवन यापन कर रहे हैं.