Viral Video: रील बनाने के लिए उड़ाई नियमों की धज्जियां! कानपुर में कार के बोनट पर बैठकर बनाई रील, बीच सड़क पर स्टंट

युवाओं पर रील बनाने का खुमार काफी ज्यादा चढ़ चूका है. रील के लिए युवा से लेकर महिलाएं और पुरुष भी ऐसे काम कर रहे है, जो उन्हें नहीं करना चाहिए.

Credit-(X,@abcnewsmedia)

कानपुर, उत्तर प्रदेश: युवाओं पर रील बनाने का खुमार काफी ज्यादा चढ़ चूका है. रील के लिए युवा से लेकर महिलाएं और पुरुष भी ऐसे काम कर रहे है, जो उन्हें नहीं करना चाहिए. सार्वजानिक जगहों पर अश्लीलता फैलाना, रील बनाने के लिए अपनी जान को और दूसरों की जान को जोखिम में डालना, रील के नाम पर यही सब किया जा रहा है. कल ही कानपुर से एक वीडियो सामने आया था. जहांपर एक कपल चलती बाइक पर रोमांस करते हुए नजर आया था.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखकर लोगों ने भी काफी नाराजगी जताई थी. अब इसी शहर कानपुर से और एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है. इस रील में देख सकते है बीच सड़क पर एक युवक और युवती कार के बोनट पर बैठे है और जिसके कारण इस सड़क के ट्रैफिक पर इसका असर हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @abcnewsmedia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: कानपुर में अश्लीलता की हदें पार! चलती बाइक पर कपल ने किया रोमांस, वीडियो हुआ वायरल

कार के बोनट पर बैठकर बनाई रील 

कानपुर से लगातार आ रहे है रील के वीडियो

बता दें की कानपुर से हमेशा ही रील बनाने के वीडियो सामने आते है. ये वीडियो बिठुर थाना क्षेत्र के गंगा पुल का बताया जा रहा है. इस रील बनाने के चक्कर में आने जानेवाले वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पुलिस की कार्रवाई का इंतजार

एक दिन पहले बिना हेलमेट पहने एक कपल ने चलती बाइक पर रोमांस करने का वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और अब बीच सड़क पर इस  युवक और युवती ने वीडियो बनाकर नियम तोड़े है. दोनों वीडियो में पुलिस की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही है. अब देखना होगा की पुलिस इसपर संज्ञान लेती है, या फिर ये लोग ऐसे ही नियम तोड़ते रहेंगे.

 

Share Now

\