Revenge Porn: पूर्व प्रेमी ने प्रेमिका के परिवार और सहकर्मियों को भेजा महिला का Sex Tape, आगे जो हुआ...
स्पेन के अल्काला डे हेनरेस शहर में पूर्व प्रेमी की जलन और बदले की भावना ने 2 बच्चों की मां को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, महिला के पूर्व प्रेमी ने जलन की भावना से महिला का सेक्स टेप उसके परिवार और साथ काम करने वाले सहकर्मियों को भेज दिया, जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली.
Revenge Porn: आमतौर पर ब्रेकअप के बाद प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से अलग होकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन प्यार, जलन और बदले की एक हैरान करने वाली घटना स्पेन (Spain) से सामने आई है. स्पेन के अल्काला डे हेनरेस शहर (Alcala de Henares) में पूर्व प्रेमी की जलन और बदले की भावना ने 2 बच्चों की मां को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, महिला के पूर्व प्रेमी ने जलन की भावना से महिला का सेक्स टेप उसके परिवार और साथ काम करने वाले सहकर्मियों को भेज दिया, जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली.
बताया जाता है कि 32 वर्षीय वेरोनिका रुबियो (Veronica Rubio) नाम की महिला सैन फर्नांडो डे हेनरस (San Fernando de Henares) में CNH इंडस्ट्रियल लॉरी फैक्ट्री (CNH Industrial lorry factory) में काम करती थी. उस दौरान वो अपने एक सहकर्मी को डेट कर रही थी और दोनों जब एक-दूसरे के साथ इंटीमेट हुए तो उन्होंने उसका एक वीडियो भी बनाया. हालांकि किसी कारण से दोनों के रास्ते अलग हो गए और महिला अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई. उसके पूर्व प्रेमी को यह नागवार गुजरा और सेक्स वीडियो को लेकर महिला को धमकाने लगा. जब महिला नहीं मानी तो उसने महिला का सेक्स टेप उसके परिवार और साथ काम करने वाले सहकर्मियों को भेज दिया. इस रिवेंज पोर्न के चलते महिला ने आत्महत्या कर ली.
बताया जात है कि वेरोनिका रुबियो की शादी किसी दूसरे शख्स से हुई थी और उसके दो बच्चे थे. बावजूद इसके उसका एक्स लवर उसके साथ दोबारा रिश्ता कायम करने के लिए उस पर दबाव बना रहा था, लेकिन महिला लगातार इंकार करती रही. ऐसे में ईर्ष्या की आग में जल रहे पूर्व प्रेमी ने महिला से बदला लेने के लिए उसका सेक्स टेप उसके परिवार और सहकर्मिों को भेज दिया. जब महिला के पति ने उस वीडियो को देखा तो महिला ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी. यह भी पढ़ें: भूत से था महिला का रिश्ता, जब की शादी तोड़ने की बात तो 300 साल पुरानी समुद्री डाकू की आत्मा ने दी ये धमकी, देखें इस अनोखी शादी का वीडियो
रिवेंज वीडियो के मामले में उसने अपनी एचआर प्रमुख से संपर्क किया, जहां उसे पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया गया. वहीं उसके साथ काम करने वाले कुछ सहयोगियों ने भी इस स्थिति में उसका साथ देने का भरोसा दिलाया, लेकिन पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने की बजाय महिला ने खुदकुशी करने का फैसला किया और अपने जीवन का अंत कर लिया.
गौरतलब है कि कंपनी भी महिला के इस संवेदनशील मामले में प्रोटोकॉल का पालन कर रही थी. कंपनी की ओर से पीड़ित महिला को नौकरी में बदलाव या कुछ दिन की छुट्टी लेने की पेशकश भी की गई, लेकिन पीड़ित महिला इस रिवेंज पोर्न से इतनी ज्यादा टूट गई थी कि उसने सब कुछ अस्वीकार करते हुए मौत को गले लगा लिया. फिलहाल स्पेन की पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.