Baby Goat Meets Mother: इंसानों (Human Being) की तरह ही जानवरों (Animals) में भी भावनाएं छुपी होती है, बस फर्क इतना है कि इंसान अपनी भावनाओं को बोलकर अभिव्यक्त कर सकता और जानवर ऐसा नहीं कर पाते हैं. जानवरों के एक-दूसरे के प्रति प्रेम को दर्शाने वाले भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक नन्ही बकरी (Baby Goat) का अपनी मां से मिलने का एक इमोशनल वीडियो (Emotional Video) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक नन्ही बकरी गड्ढे में फंस गई थी, जिसे रेस्क्यू (Baby Goat Rescue) किया गया और जब वो अपनी मां से मिली (Baby Goat Meets Mother) तो खुशी के मारे उससे जा लिपटी. वीडियो में आप भी इनके प्यार को देख इमोशनल हो जाएंगे.
इस भावुक वीडियो को रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) नाम के ट्विटर यूजर से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इन लोगों को बकरी का एक बच्चा गड्ढे में फंसा हुआ मिला. उसे बचाने के बाद ये लोग उसे अपने घर ले गए और उसकी देखभाल की. अगले दिन उन्होंने उसके मालिक को खोजने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिला. इसी दौरान उन्होंने बकरियों के एक समूह को देखा, जिसमें उसकी मां थी और नन्ही बकरी अपनी मां से मिलने में कामयाब रही. यह भी पढ़ें: Baby Elephant Adorable Video: रेत की ढेर पर खेलते हुए नन्हे हाथी का प्यारा वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपको भी आ जाएगी अपने बचपन की याद
देखें वीडियो-
These ppl found a baby goat trapped in a pit. They took him home & cared for him overnite.
The next day they tried to find the owner but had no luck. While looking - they found a group of goats with the same white fur.
Then this happened.
Humanity.🌎❤️pic.twitter.com/tMR4hqmedY
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) September 10, 2020
करीब 23 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत एक नन्ही बकरी से होती है, जिसे कुछ लोगों ने रेस्क्यू किया है. जब अगले दिन ये लोग बकरी के मालिक की तलाश कर रहे थे, तब उन्हें बकरियों का एक झुंड मिला. वीडियो में देखा जा सकता है कि बकरियों के झुंड को देख नन्ही बकरी उनकी तरफ भागती है और यहां सबसे खास बात तो यह है कि भीड़ में वो अपनी मां को पहचान लेती है, फिर वो अपनी मां की तरफ दौड़कर जाती है और उससे लिपट जाती है. बच्चे और मां के दोबारा मिलने का भावुक वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.