रमजान मुबारक 2019: टाटा मोटर्स अपने नए विज्ञापन ‘कतरा-कतरा नेकी’ के जरिए दे रहा है प्यारा संदेश, जरूर देखें यह खूबसूरत वीडियो
टाटा मोटर्स के इस खूबसूरत कमर्शियल विज्ञापन के जरिए यह दिखाया जा रहा है कि किस तरह के आपके भीतर मौजूद अच्छाई और नेकी की भावना दूसरों को फायदा पहुंचाती है. कतरा-कतरा नेकी टाइटल वाले गाने के साथ यह विज्ञापन हर किसी को नेकी की एक-एक बूंद इकट्ठा करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
Ramadan Mubarak 2019: हम अपने भीतर अच्छाई लाएं, इसे बढ़ाएं और दूसरों तक फैलाएं. यही मैसेज टाटा मोटर्स (Tata Motors Ad) अपने नए विज्ञापन के जरिए देने का प्रयास कर रहा है. टाटा मोटर्स के इस खूबसूरत कमर्शियल विज्ञापन (Commercial Advertisement) के जरिए यह दिखाया जा रहा है कि किस तरह से आपके भीतर मौजूद अच्छाई और नेकी की भावना दूसरों को फायदा पहुंचाती है. कतरा-कतरा नेकी (Katra Katra Neki) टाइटल (अच्छाई की एक-एक बूंद) वाले गाने के साथ यह विज्ञापन हर किसी को नेकी की एक-एक बूंद इकट्ठा करने के लिए प्रेरित कर रहा है. इस विज्ञापन में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे रमजान 2019 (Ramadan 2019) के लिए घर जाने में अपने बस ड्राइवर (Bus Driver) की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.
पेप्पी म्यूजिक कंपनी (Peppy Music Company) के साथ बनाए गए इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि स्कूली बच्चों का एक ग्रुप त्योहार के सीजन से पहले अपने बस ड्राइवर को उपहार देने के लिए पैसे इकट्ठा करता है. ये बच्चे अपने गुल्लक को भरने के लिए घर के छोटे-मोटे काम करके अपने माता-पिता को खुश करते दिखाई दे रहे हैं. ये छोटे-छोटे बच्चे अपने पिता के जूते चमकाने, प्रार्थना की चटाई रोल करने से लेकर शॉपिंग बैग ले जाने तक के काम करते दिखाई दे रहे हैं, ताकि वो मदद के लिए पैसे जुटा सकें. यह भी पढ़ें: Ramadan 2019 Date in India: रमजान में रोजेदारों के लिए खुल जाते हैं जन्नत के दरवाजे, जानिए कब से शुरु होगा यह पाक महीना
देखें यह खूबसूरत वीडियो-
गौरतलब है कि इस विज्ञापन में एक सुंदर कहानी और गीत के साथ टाटा मोटर्स लोगों तक नेकी का संदेश पहुंचाने का सराहनीय प्रयास कर रहा है. बता दें कि रमजान 2019 का पाक महीना 5 मई की शाम से शुरू होगा और 4 जून की शाम को खत्म होगा. पूरे 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद रमजान ईद का जश्न मनाया जाएगा.