Fact Check: लॉकडाउन के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान के सामने वाली पहियों के बीच आराम करता दिखा अजगर, जानें इस वायरल तस्वीर की सच्चाई
IGI हवाई अड्डे पर विमान के पहिये के बीच आराम करता अजगर की तस्वीर सच या झूठ (Photo Credits: Twitter)

Fact Check: लॉकडाउन (Lockdown) के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है, जिसमें देखा जा रहा है कि एक विशालकाय अजगर (Python) विमान के पहियों के बीच अपने आप को समेट कर आराम करता दिख रहा है. इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है इसकी पड़ताल करते हैं. दरअसल, जब से देश और दुनिया में कोरोनो वायरस (Corona Virus) महामारी के कारण लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से लोग जानवरों (Animals) और पक्षियों (Birds) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एक तरफ जहां इंसान कोरोना वायरस के खौफ से सड़कों पर जानें से कतरा रहे हैं, वहीं जानवर नए-नए कारनामे करते नजर आ रहे हैं. भारत और अन्य देशों से आ रही इन तस्वीरों और वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी जांच करते हैं.

इस वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय अजगर विमान के पहियों के बीच अपने आप को समेट कर आराम करता दिखाई दे रहा है. वहीं अजगर की इस वायरल तस्वीर को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा था कि जानवर खुली और साफ प्रकृति के बीच रहना चाहते हैं, यह अजगर भी आईजीआई हवाई अड्डे पर खड़े ए 320 विमान के सामने वाली पहियों के बीच आराम करते दिखाई दे रहा है.

इस वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि

यह भी पढ़ें: कनाडा: क्यूबेक सिटी हाइवे पर विमान ने की एमर्जेन्सी लैंडिंग, वीडियो वायरल

बहुत से लोगों का कहना है कि साफ वातावरण और कम लोगों के कारण पशु-पक्षी बाहर निकल कर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं. हाल ही में मुंबई के कई हिस्सों में डॉल्फिन, हिरण और मोर जैसे जीवों-जंतुओं की कई तस्वीरें और वीडियो भी देखी गई थीं. लोगों का यह भी कहना है कि इस साफ पर्यावरण में जीव-जंतु शहरों को एक्सप्लोर कर रहे हैं, लेकिन यह अजगर वाली तस्वीर लॉकडाउन की है या फिर यह कोई पुरानी तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है?

आपको बता दें कि यूएसए की तस्वीर है जो कि 13 साल पुरानी है, अब इस तस्वीर को भारत का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. Fodnews.com ने 2010 में यह तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि कैसे एक "क्रूमैन इस असामान्य प्रीफ्लाइट की देखभाल कर रहा है. बता दें कि राजीव प्रताप रूडी के ट्वीट पर एक व्यक्ति ने स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि यह तस्वीर दिल्ली की नहीं है.

कुछ हफ्ते पहले ही ओडिशा के रायगडा जिले से एक 12 फुट लंबे अजगर को बचाया गया था, बता दें कि जिले के गायत्री नगर इलाके से इस सांप को बचाया गया था. एक अन्य मामले में, केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में एक व्यक्ति की गर्दन से 10 फुट लंबे अजगर ने अपने आप को लपेट लिया था जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से उसे बचाया गया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Fact check

Fact Check: लॉकडाउन के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान के सामने वाली पहियों के बीच आराम करता दिखा अजगर, जानें इस वायरल तस्वीर की सच्चाई
Claim :

लॉकडाउन के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान के सामने वाली पहियों के बीच आराम करता दिखा अजगर.

Conclusion :

करीब 13 साल पुरानी यह तस्वीर अमेरिका की है.

Full of Trash
Clean