पानी पीने गया था हिरन, तालाब में घात लगाए बैठा था अजगर, उसके बाद जो हुआ..देखें वायरल वीडियो
हम सभी जानते हैं कि इकोसिस्टम कैसे काम करता है.जंगली जानवर जिन्दा रहने के लिए एक दूसरे का शिकार करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो हैरान कर देनेवाला है, इस वीडियो में कुछ हिरन का झूंड जंगल पानी पी रहे होते हैं.
हम सभी जानते हैं कि इकोसिस्टम कैसे काम करता है.जंगली जानवर जिन्दा रहने के लिए एक दूसरे का शिकार करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो हैरान कर देनेवाला है, इस वीडियो में कुछ हिरन का झूंड जंगल पानी पी रहे होते हैं. पानी पी रहे सभी हिरन इस बात से अनजान हैं कि तालाब के अंदर एक अजगर घात लगाए हुए बैठा है. पानी पीने के दौरान अचानक से अजगर हिरन पर हमला कर देता है और उसकी गर्दन दबोचकर पानी के अंदर ले जाता है. वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि ये अजगर काफी बड़ा और फुर्तीला है, आमतौर पर मोटे और बड़े अजगर कम फुर्तीले होते हैं, इसके सामने हिरन का कोई बस नहीं चल पाया. अजगर ने हिरन से लिपटकर उसे जकड़कर मार दिया.
अपने साथी हिरन के पकड़े जाने के बाद वहां पानी पीने आए सभी हिरन डरकर भाग गए. इस वीडियो को इंडियन फ़ॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) सुशांत नंदा (Sushant Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. ये वीडियो महाराष्ट्र के सेंट्रल चंदा डिवीजन के ई सर्विलांस का क्लिप है. जब अजगर शिकार को मारते हैं, तो वे शिकार को जंप करके मारने और घात लगाने की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, अजगर लगभग 50 मिलीसेकंड में ही अपने दांतों से शिकार को पकड़ लेते हैं, जबकि इंसान को आंख झपकाने में ही सिर्फ 200 मिलीसेकंड का समय लगता है.
देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: सांप और मगरमच्छ में हुई जबरदस्त लड़ाई, अजगर ने उसे निगला, देखें वायरल तस्वीरें
लोग अजगर की इ हो सकते हैं. एक यूस फूर्ती को देखकर हैरान हैं, एक यूजर ने कमेंट किया मुझे पता नहीं था कि अजगर इतना तेज हो सकता है. एक यूजर ने इस वीडियो को बहुत ही डरावना बताया है.