पंजाब: 118 की महिला को डॉक्टरों ने लगाया पेसमेकर, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा नाम दर्ज
118 साल की करतार कौर संघ, (फोटो क्रेडिट: Twitter)

पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में करतार कौर संघ (Kartar Kaur Sangha) नांम की 118 साल की महिला को डॉक्टरों ने पेसमेकर लगाया और ये ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर रविन्द्र सिंह ने कहा कि मैंने उनके भाई जिनका जन्म 1903 में हुआ था, उनके रिकॉर्ड को भी देखा था. उनकी बेटी 90 साल की है. इतनी ज्यादा उम्र में उनका ऑपरेशन करना बहुत बड़ा चैलेंज था. उनका ऑपरेशन अच्छी तरह से हो गया है और वो ठीक हैं. डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक के लिए आवेदन कर दिया है.

करतार कौर संघ और उनके ऑपरेशन के बारे ट्विट किया है. इस ट्विट में उनकी फॅमिली ने ये दावा किया है कि करतार कौर 118 साल की हैं. उनका पेसमेकर इम्प्लांट ऑपरेशन सक्सेसफुल हो गया. ट्वीट में करतार कौर हाथ जोड़कर डॉक्टर का शुक्रियादा करती हुई नजर आ रही हैं. अगर उनके परिवार वालों का दावा सही है तो वो दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र की महिला होंगी.

यह भी पढ़ें: 1952 के बाद अब यह भारतीय 66 साल बाद अपने नाखून कटवाएगा, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

करतार कौर संघ के परिवार वालों ने उनके उम्र को लेकर कोई कागजी सबूत नहीं दिए हैं. जब तक उनकी उम्र को लेकर वो कोई कागजी सबूत नहीं दे देते लोगों का विश्वास करना मुश्किल है कि करतार कौर 118 की हैं.