Viral Video: काले जादू के नाम पर महिलाओं पर बरसाए कोड़े, पीड़िता को देख हंसते रहे लोग

पुजारी के महिलाओं को पीटने की वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया. अनुष्ठान के दौरान इस नजारे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. यहां महिलाओं पर चाबुक चलाया जा रहा था.

(Photo Credits: Twitter)

Priest Whips Women: तमिलनाडु में काले जादू से शापित मानी जाने वाली महिलाओं पर पुजारी कोड़े बरसाते हैं. ऐसा मामला यहां के नमक्कल जिले के नारायणीनार गांव में सामने आया है. यहां 20 साल बाद हो रहे एक अनुष्ठान के दौरान काले कपड़े पहने एक पुजारी ने कई महिलाओं  पर कोड़े बरसाए. माना जाता है कि पुजारी उन महिलाओं पर चाबुक चलाता है जो कि ‘काले जादू से शापित’ होती हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. Snake Viral Video: आराम से बेड पर सो रहा था शख्स, तभी वहां पहुंच गया पीले रंग का विशालकाय सांप और फिर...

अनुष्ठान के दौरान इस नजारे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. जब महिलाओं पर चाबुक चलाया जा रहा था तब भीड़ “पोडु .. पोडु .. [थ्रैश, थ्रैश]” चिल्ला रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुजारी अपना कोड़ा उठाने के लिए आगे बढ़ता है, और उसी क्षण, महिला श्रद्धा में हाथ जोड़ लेती है.  वह हाथ जोड़कर उठती है और फिर पुजारी उसे कोड़े से मारने लगता है. यह घटना नमक्कल जिले के वरदराजपेरुमल चेल्लियाम्मन मरिअम्मन मंदिर में देखने को मिली. यह  मंदिर उत्सव एक महीने तक चलता है.

पुजारी के महिलाओं को पीटने की वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि उनके साथ बहुत कुछ अच्छा होगा, यही वजह है कि वे इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. आपको बता दें कि लंबे समय से इस अनुष्ठान का आयोजन नहीं हो रहा था. दावा किया जाता है कि दो समूहों के बीच झड़प के बाद पिछले 20 वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ था. हालांकि एक बार फिर इसका आयोजन शुरू हो गया है.

Share Now

\