Fact Check: 1 अप्रैल से डाकघर में पैसे निकालने पर लगेगा 25 रुपए का शुल्क? जानें वायरल खबर की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर (Photo Credits: Twitter/PIB Fact Check)

नई दिल्ली, 10 मार्च: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि आगामी एक अप्रैल से डाकघर (Post Office) द्वारा खाताधारकों से हर नकद निकासी पर 25 रुपए वसूले जाएंगे. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह से झूठ है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में इस दावा को फर्जी पाया गया है. इंडिया पोस्ट ऑफिस (India Post Office) ने खाताधारकों द्वारा पैसे निकालने पर शुल्क लगाने की कोई घोषणा नहीं की है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में कुछ युवकों को पोस्ट ऑफिस में पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़ा देखा जा रहा है. इस तस्वीर में लिखा गया है, 'मोदी सरकार ने दिया एक और झटका. पोस्ट ऑफिस में अकाउंट वालों से एक अप्रैल से निकासी पर हर बार 25 रुपए वसूलेगी सरकार.

यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या भारतीय सेना के जवानों को 2,200 रुपये वाले जूते 25 हजार में मिलते थे? जानिए वायरल मैसेज का सच

बता दें कि सरकार पोस्ट ऑफिस द्वारा कई सारी बचत योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं में करोड़ों लोगों ने पैसा लगाया हुआ है. पोस्ट ऑफिस अपने खाताधारकरों से खाते से पैसे की निकासी और जमा पर कोई भी शुल्क नहीं लेता है.