फ्लोरिडा: कुत्ते बहुत ही वफादार जानवर होते हैं, अपने मालिक के लिए वो किसी से भी भीड़ जाते हैं. फ्लोरिडा में एक कुत्ते ने वफादारी की मिसाल कायम की है. आठ महीने के पिटबुल डॉग ने अपने मालिक के बच्चों को जहरीले सांप से बचाने के लिए अपनी जान दे दी. कुत्ते के मालिक गैरी रिचर्डसन ने (Gary Richardson) ने बताया कि,' ज़ीउस (Zeus) ने उनके दो बेटों को बचाने के लिए एक जहरीले कोरल सांप पर उस दौरान हमला कर दिया, जब बच्चे घर के बाहर कुत्ते के पानी के बर्तन की सफाई कर रहे थे. गेरी का कहना है कि उनके बच्चे सांप को नहीं देख पाए क्योंकि सांप उनके पीछे था, लेकिन उनके आठ महीने के कुत्ते ने उसे देख लिया और सांप को तुरंत मार गिराया. इस दौरान सांप ने ज़ीउस को चार बार काटा लेकिन ज़ीउस नहीं मरा, ज़ीउस को तब पास के ओकला, फ्लोरिडा में एक पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे एंटी-वेनम की दो शीशी दी गई. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गैरी रिचर्डसन ने मीडिया को बताया कि, 'ज़ीउस का जन्म न्यू इयर पर उनके घर पर हुआ था और वो उनके परिवार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा था. उसका बलिदान मेरे दिल को छू गया है, मैं जिंदगी भर उसका शुक्रगुजार रहूंगा, उसने मेरे बच्चों के लिए अपनी जान दे दी. दुनिया भर में उसके इस बलिदान को याद किया जाएगा. उन्होंने पिटबुल ब्रीड के डॉग के बारे में कहा कि, इस ब्रीड के डॉग अपने अग्रेसिव और गुस्सैल बर्ताव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जीउस ने इसे गलत साबित कर दिया.
यह भी पढ़ें: 4 कुत्तों ने अपने मालिक और उनके परिवार की सांप से बचाई जान, किंग कोबरा को मारकर दी जान
बता दें कि कोरल सांप पर लाल, काले और पीले रंग की धारियां होती हैं, ये बहुत ज्यादा जहरीले होते हैं. लाइव साइंस के अनुसार ये सबसे ज्यादा विषैलों सांपों में दूसरे नंबर पर हैं, इससे ज्यादा जहरीला और खतरनाक रैटलस्नेक माना जाता है.