देखें VIDEO: इस देश के राष्ट्रपति ने भीड़ के सामने खुलेआम महिला को किया Kiss, मच गया बवाल
दुतेर्ते दक्षिण कोरिया में एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे ( Photo Credit: YouTube )

एक महिला को किस लेने के कारण फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल रॉड्रिगो दुतेर्ते दक्षिण कोरिया में एक कार्यक्रम में श्रमिकों भाषण दे रहे थे. इसी  दौरान उन्होंने दो महिलाओं को एक किताब की निशुल्क प्रति देने के लिए अपने पास मंच पर बुलाया. जब दोनों उनके पास पहुंची तो दुतेर्ते ने पहली महिला को गले लगाया और उसके गालों पर चुंबन लिया.

लेकिन उसके बाद भी राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते रुके नहीं और उन्होंने दूसरी महिला को होंठों पर चूमने का इशारा किया. उसी दौरान भीड़ इस दृश्य को देखकर खूब उत्तेजित होकर चिल्ला रही थी. दुतेर्ते के इस कदम से महिला घबरा गई और शर्माने लगी. वहीं इस घटना के महिला अधिकार संगठन गैब्रिएला ने रॉड्रिगो दुतेर्ते की जमकर नींदा की और संगठन ने कहा कि यह वास्तविक नीतियों से ध्यान हटाने और दुतेर्ते की कमजोर लोकप्रियता से निपटने के लिए एक कमजोर प्रयास था.

बता दें कि बीबीसी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार को उस समय घटी, जब दुतेर्ते एक कार्यक्रम में यहां रह रहे फिलीपींस के श्रमिकों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने दो महिलाओं को एक किताब की निशुल्क प्रति देने के लिए बुलाया था. सीएनएन के अनुसार, दुतेर्ते ने मंच पर महिला से पूछा कि क्या वह 'सिंगल' है? दुतेर्ते की लंबे समय से साथी एक महिला से उन्हें एक बेटी भी है. ( इनपुट - आईएएनएस )