Viral Video: व्हेली मछली जैसी चेहरे वाले प्लेन को एयरपोर्ट पर देख उड़े लोगों के होश, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
व्हेल मछली जैसी शक्ल वाला प्लेन (Photo Credits: X)

Viral Video: लंदन (London) के हीथ्रो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों के उस वक्त होश उड़ गए, जब वहां की हवाई पट्टी पर व्हेल मछली की तरह दिखने वाला एक प्लेन (Plane With Whale-Like Face) दिखाई दिया. बेलुगा एयरबस जब हीथ्रो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा, तब लोग इस विमान को देखते ही हैरान हो गए. दरअसल, बेलुगा एयरबस समुद्र में पाई जाने वाली एक विशालकाय व्हेल मछली की तरह दिखने वाला विमान है, जिसे फ्रांस के टूलूज से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया था. बताया जाता है कि मछली जैसा दिखने वाला यह विमान भारी माल और क्षतिग्रस्त विमानों के पुर्जे पहुंचाने के काम आता है, जो हीथ्रो एयरपोर्ट पर क्षतिग्रस्त विमान के पुर्जे लेकर ही पहुंचा था.

इस वीडियो को @Kn1ghtOfCydnia नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- आखिरकार मैंने अपना पहला बेलुगा देखा, यह काफी शानदार विमान है. बताया जा रहा है कि विमान ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान के पुर्जे लेकर पहुंचा था, जिसे अप्रैल में एक अन्य विमान से टकराने के बाद उड़ान भरने से रोक दिया गया था. यह भी पढ़ें: Video: फोन में इतनी व्यस्त थी महिला कि उसे एहसास ही नहीं हुआ कि एस्केलेटर बंद हो गया है, इंटरनेट पर वीडियो वायरल 

व्हेली मछली जैसी चेहरे वाला प्लेन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्जिन अटलांटिक 787 विमान को टर्मिनल 3 के स्टैंड से खींचा जा रहा था, उसी दौरान वो ब्रिटिश एयरवेज के एयरबस ओ350 के पंख के सिरे से टकरा गया था. दुर्घटना के जो फुटेज सामने आए थे, उनमें देखा गया था कि विमान और रवने पर आपातकालीन सेवाओं व ग्राउंड के क्रू को चोटें आई थीं. बताया जा रहा है कि एयरबस बेलुगा इसी विमान की मरम्मत के लिए स्पेयर पार्ट्स लेकर हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचा था.