Viral Video: चॉकलेट में रेंगते हुए कीड़े को देख उड़े लोगों के होश, वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने जताया खेद
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चॉकलेट के अंदर जिंदा रेंगता हुआ कीड़ा मिला और इस नजारे को देखने के बाद तो जैसे लोगों के होश ही उड़ गए. इस घटना के बाद कंपनी ने ट्वीट कर खेद जताया है.
Cadbury Chocolate Viral Video: बच्चों से लेकर बड़ों तक अधिकांश लोग मीठा खाना काफी पसंद करते हैं और उसमें भी अगर किसी को अपनी मनपसंद चॉकलेट (Chocolate) मिल जाए तो फिर क्या बात है. चॉकलेट की तो लगभग सभी लोग खाना पसंद करते हैं, लेकिन यह बच्चों को सबसे ज्यादा भाता है. हालांकि अगर आप भी चॉकलेट प्रेमी हैं तो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद चॉकलेट खाने से पहले आप कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें चॉकलेट के अंदर जिंदा रेंगता हुआ कीड़ा (Worm) मिला और इस नजारे को देखने के बाद तो जैसे लोगों के होश ही उड़ गए.
घटना हैदराबाद की बताई जा रही है, जहां एक शख्स ने कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदी, जिसमें उसे रेंगता हुआ कीड़ा दिखाई दिया. रॉबिन जैंचियस नाम के शख्स ने चॉकलेट को शहर के एक मेट्रो स्टेशन से खरीदा था. इसके बाद शख्स ने इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- रत्नदीप मेट्रो अमीरपेठ से खरीदी गई कैडबरी में एक रेंगता हुआ कीड़ा मिला, क्या इन उत्पादों की कोई गुणवत्ता जांच होती है? सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों के लिए कौन जिम्मेदार है? शख्स ने इस चॉकलेट को खरीदने के लिए 45 रुपए खर्च किए थे. यह भी पढ़ें: Insect Found in Dosa: डोसा में मिला कीड़ा, वाराणसी रेस्टोरेंट में जमकर हुआ हंगामा, देखें वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने खेद जताते हुए ट्वीट किया और लिखा- नमस्ते, मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व कैडबरी इंडिया लिमिटेड) उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने की पूरी कोशिश करता है. हमें यह जानकर खेद है कि आपको एक अप्रिय अनुभव हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- उन पर मुकदमा करो और मुआवजे का दावा करो, जबकि एक अन्य ने लिखा है- यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.