Video: मुंबई लोकल में लोगों ने मनाया दशहरा, लोको पायलट को दी शाल और श्रीफल, ट्रेन को सजाकर की पूजा
दशहरे के अवसर पर धूमधाम से इस त्योहार को मनाया जा रहा है. ऐसे में मुंबई शहर में भी लोकल के यात्रियों ने पूजा की और ट्रेन को सजाया, इसके बाद आरती की गई और लोको पायलट का सम्मान किया गया.
Video: दशहरे के अवसर पर धूमधाम से इस त्योहार को मनाया जा रहा है. ऐसे में मुंबई शहर में भी लोकल के यात्रियों ने पूजा की और ट्रेन को सजाया, इसके बाद आरती की गई और लोको पायलट का सम्मान किया गया. मुंबई शहर के लोकल ट्रेनों से रोजाना लाखों लोग यात्रा करते है और इन यात्रियों का अपनी लोकल से बहुत ही गहरा नाता जुड़ जाता है.
एक ही डिब्बे में रोजाना सफ़र करने के बाद लोगों के बीच में भी दोस्ती हो जाती है. कई त्योहारों को लोकल ट्रेनों में यात्रियों की ओर से मनाया जाता है. इसी तरह दशहरे के त्योहार को भी धूमधाम से मनाया गया. इस वीडियो में आप देख सकते है की ट्रेन को अंदर और बाहर से तोरण लगाकर सजाया गया है. इसके साथ ही सभी ने मिलकर ट्रेन की पूजा की और डिब्बे के भीतर पूजा और आरती भी की . इसके साथ-साथ लोको पायलट को श्रीफल और शाल देकर उनका सम्मान भी किया. ये भी पढ़े:Garba in Mumbai Local Train: नवरात्रि में मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रियों ने खेला गरबा, वायरल वीडियो ने जीता दिल
लोकल में यात्रियों ने मनाया दशहरे का त्योहार
यात्रियों ने पूजा के बाद सभी को प्रसाद भी वितरित किया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर akshita_ghone नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसको अब तक 75 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,'ये केवल सेंट्रल लाइन और हार्बर लाइन पर देखने को मिलता है, वेस्टर्न लाइन पर नहीं, दुसरे ने लिखा ,' यही हमारी संस्कृति और परंपरा है, तीसरे ने लिखा ,' लोकल ट्रेन दूसरा घर है.